संदीप विश्वकर्मा को मिली गाजीपुर कांग्रेस शहर अध्यक्ष की कमान
गाज़ीपुर /राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के महासचिव के.सी. वेणु गोपाल जी ने पत्र जारी करके गाजीपुर के कार्यवाहक अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा को शहर अध्यक्ष की पूर्ण रूपेण कमान सौंप दी है, इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुनील राम को के सी वेणुगोपाल जी का एक आधिकारिक पत्र जारी हुआ है, जिसमे उत्तर प्रदेश में 21 जिलाध्यक्ष और शहर अध्यक्ष को कार्य प्रभार सौंपा गया है, जिसमें गाजीपुर शहर में अभी तक कार्यवाहक अध्यक्ष की भूमिका में ईमानदारी और लगन से पार्टी की नीतियों के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित संदीप विश्वकर्मा को शीर्ष नेतृत्व ने पूर्ण रूपेण (फूल फ्लेज) शहर अध्यक्ष बना दिया है। इस अवसर पर गाजीपुर कांग्रेस पार्टी में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में खुशी और उत्साह है। सभी ने शहर कांग्रेस कैंप कार्यालय सकलेनाबाद में शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा को फूल माला पहना कर, मिठाई खिला कर खुशी का इजहार किया, संदीप विश्वकर्मा ने शीर्ष और प्रदेश नेतृत्व के साथ सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया है उन्होंने कहा है कि लोकसभा चुनावों के ऐन पहले कांग्रेस पार्टी शीर्ष नेतृत्व के इस फैसले के बाद उनकी जिम्मेदारी और बढ़ गई है और वे कांग्रेस पार्टी की नीतियों के साथ सदैव ईमानदारी से कार्य करते रहेंगे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से एआईसीसी सदस्य रविकांत राय डॉक्टर जनक कुशवाहा अजय कुमार श्रीवास्तव ज्ञान प्रकाश सिंह मुन्ना, आशुतोष गुप्ता, दिव्यांशु पांडे,लाल मोहम्मद,हामिद अली ,सतीश उपाध्याय, रईस अहमद, उषा चतुर्वेदी, कुसुम तिवारी,शबीहूल हसन,आदिल अख्तर झुन्ना शर्मा आदि लोग उपस्थित्त रहे।