राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत एक राष्ट्र एक चुनाव विचार गोष्ठी की बनी मुख्य अतिथि
प्रमोद सिन्हा
गाज़ीपुर DAV कालेज चीतनाथ द्वारा एक राष्ट्र एक चुनाव पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत ने इस विषय पर अपने विचार व्यक्त किए और एक राष्ट्र-एक चुनाव की उपयोगिता पर चर्चा की । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके की गई, डा. संगीता बलवंत ने बताया कि एक राष्ट्र, एक चुनाव भारत सरकार द्वारा देश में सभी चुनावों को एक ही दिन या एक विशिष्ट समय सीमा के भीतर समन्वित करने के लिए विचाराधीन एक प्रस्ताव है, जिसका उद्देश्य चुनाव लागत में कटौती करना है। अंत में पहलगाम में मारे गए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए सभी ने दो मिनट का मौन धारण किया।इस मौके पर आर्य समाज के प्रधान दिलीप कुमार वर्मा, कॉलेज के अध्यक्ष श्री सुरेंद्रनाथ वर्मा, प्रबंधक आदित्य प्रकाश, संजय कुमार वर्मा ,अजय कुमार, केसरी, रासबिहारी राय, विनय कुमार गुप्ता, शैलेश कुमार ओझा,बृजेश शर्मा, संजय मिश्रा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आर्य समाज के प्रचार मंत्री संतोष कुमार वर्मा ने तथा धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय प्रधानाचार्य हरिशंकर ने की।