अंकिता यादव ने पूरे जनपद का नाम रोशन किया
12वी कक्षा में प्रथम स्थान आने पर हर्ष उल्लास मनाया जा रहा है बिटिया रानी को इसी तरह कामयाबी मिलती रहे ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के तरफ से उनके घर पहुंच कर प्रतीक चिन्ह देकर व माला पहनाकर पौधा भेंट किया गया। पौधा लगाकर शुभकामनाएं देते हुए बिटिया रानी को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विकासखंड बिलरियागंज के ग्राम पंचायत बस्तीउगरपट्टी में तैनात सफाई कर्मी ओम प्रकाश यादव की पुत्री ग्राम पंचायत जोलहापुर के ग्राम प्रधान महेंद्र कुमार यादव की भतीजी को 12वीं कक्षा में जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए जिला संगठन उनके घर पहुंच कर शुभकामनाएं और बधाई दी। अंकिता यादव का कहना है कि सिविल सेवा में जाकर सभी लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ सब की सेवा करने का मौका मिलता है। मैं सभी लोगों से बताना चाहती हूं संघर्ष करते रहिए कामयाबी जरूर मिलेगी। जिला अध्यक्ष सीपी यादव ने बताया है कि अंकिता यादव इसी तरह आगे बढ़ते रहे। विकास करें ओंकार नाथ जिला महामंत्री ने बताया कि बिटिया रानी आपकी कामयाबी से पूरा जनपद हर्ष उल्लास मना रहा है गुलाब चौरसिया ने बताया है कि जो मेहनत करता है उसे कामयाबी मिलना सुनिश्चित है संघर्ष ही जीवन है जिला संगठन मंत्री अखिलेश कुमार यादव ने बताया है कि ऊपर वाले से ही प्रार्थना है बिटिया इसी तरह जनपद का नाम रोशन करती रहे। आज सीपी यादव जिलाध्यक्ष, ओंकार नाथ जिला महामंत्री,गुलाब चौरसिया वरिष्ठ उपाध्यक्ष,अखिलेश यादव जिला संगठन मंत्री,टीपू गोंड जिला उपाध्यक्ष,अच्छेलाल ब्लॉक मंत्री,बजरंगी लाल प्रजापति,रामचेत,राजेश राम,संजय यादव(प्रधान प्रतिनिधि) शामिल रहे।