भाजपा सरकार का बहन-बेटियों को रक्षाबंधन पर उपहार
8 अगस्त की सुबह 6 बजे से 10 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक रोडवेज व नगरीय बस सेवा की बसों में निःशुल्क यात्रा
लखनऊ। रक्षाबंधन के अवसर पर भाजपा सरकार ने प्रदेश की बहनों और बेटियों के लिए खास तोहफ़ा घोषित किया है। 8 अगस्त की सुबह 6 बजे से 10 अगस्त की रात 12 बजे तक रोडवेज और नगरीय बस सेवा की बसों में महिलाओं को निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी। सरकार का कहना है कि इस पहल का उद्देश्य रक्षाबंधन पर्व पर महिलाओं की सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करना है, ताकि वे बिना किसी आर्थिक बोझ के अपने भाइयों और परिवार से मिल सकें।