अतरौलिया। व्यापार मंडल अध्यक्ष पद चुनाव के लिए टीटू विनायकर ने ठोकी ताल
बता दे की नगर पंचायत के खानपुर फतेह निवासी टीटू विनायकर ने बताया कि चुनाव लड़ना सबका अधिकार है लेकिन व्यापारियों के हित के लिए आधी रात को खड़ा रहने के लिए मैं तैयार हूं। व्यापारियों की सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए हमेशा तत्पर रहूंगा, उनकी सभी मांगों को पूरा करने का प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि अगर अध्यक्ष पद का चुनाव जीत जाता हूं तो नगर पंचायत की सभी चौराहों पर व्यापारियों के हित के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाने का कार्य करूंगा, जिसमें नगर पंचायत का भी सहयोग होगा। व्यापारियों की प्रमुख समस्या जल निकासी व उनकी सुरक्षा का है तो उसके लिए मैं हमेशा व्यापारियों के साथ कंधा के कंधा मिलाकर चलने का कार्य करूंगा। छिटफुट समस्याएं हमेशा बनी रहती है उसका भी मेरे द्वारा निदान कराया जाएगा। अगर मुझे व्यापार मंडल अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी जाती है तो मैं व्यापारियों को विश्वास दिलाता हूं कि उन्हें कभी निराशा नहीं दिलाऊंगा, उनकी सभी समस्याओं को समाधान करने का प्रयास करूंगा ,उसके लिए मुझे जहां भी आना जाना पड़ेगा मैं हर तरीके से तैयार हूं। पुनः व्यापारी बंधुओ को यह विश्वास दिलाता हूं कि मैं यही का रहने वाला हूं और सभी लोगों को अच्छी प्रकार से जानता पहचानता हूं, हमेशा सबके मदद के लिए तैयार खड़ा मिलूंगा । नगर पंचायत का चुनाव 1 सितंबर 2024 को होना है और उसी दिन शाम तक चुनाव परिणाम की घोषणा हो जाएगी। अगर मुझे इस पद पर जिम्मेदारी मिलती है तो मैं आशा और विश्वास दिलाता हूं कि व्यापारियों की मदद के लिए हमेशा उनके साथ खड़ा रहूंगा, व्यापारियों की सुरक्षा के लिए हमेशा उनके साथ रहूंगा।
Home / आजमगढ़ न्यूज़ / Atraulia / अतरौलिया। व्यापार मंडल अध्यक्ष पद चुनाव के लिए टीटू विनायकर ने ठोकी ताल।
Check Also
गीता के मर्मज्ञ तुलसीदास जी महाराज ने कोटा खुर्द में अपने भक्त रमेश चंद्र सिंह व राणा प्रताप सिंह के आवास पर उपस्थित भक्तों को उपदेश देते हुए कहा कि बिना समर्पण के भगवान की प्राप्ति सम्भव नहीं
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आजमगढ़, अड़गड़ानंद जी महाराज के परम् प्रिय शिष्य, गीता के …