अतरौलिया आजमगढ़। कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही है। आपको बता दें वह लालगंज लोकसभा के अतरौलिया विधानसभा में करेंगे चुनावी जनसभा । बता दे की निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री संजय निषाद आज़मगढ़ जनपद के लालगंज लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी नीलम सोनकर के समर्थन में अतरौलिया विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोरो पर चल रही है। कैबिनेट मंत्री संजय निषाद जी का कार्यक्रम सीमा हॉस्पिटल के सामने बुधवार दिन में 1:00 बजे से होना है जिसे लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है वहीं मंच बनाने का कार्य लगातार प्रगति पर है। मंच से लगभग 200 मीटर दूर हेलीपैड बनाया जा रहा है जहां कैबिनेट मंत्री का हेलीकॉप्टर उतरेगा और वहाँ से सीधे जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे जहां लालगंज लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी नीलम सोनकर के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।हलाकि भीषण गर्मी को देखते हुए जनसभा में भीड़ जुटाना भाजपा के लिए बड़ी चुनौती होगी इसलिए कई दिनों से भाजपा नेता व प्रत्याशी कार्यक्रम को सफल बनाने की योजनाएं बना रहे हैं। गर्मी को देखते हुए जनसभा स्थल पर जरूरी व्यवस्थाएं की गई हैं। भाजपा जिला मंत्री नीरज तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर युवा कार्यकर्ता लगातार तैयारीयो में लगे हैं ।कार्यक्रम स्थल पर सभी तैयारियां लगभग पूर्ण रूप कर ली गई है। विशाल जनसभा में लगभग हजारों लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रशांत कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का आगमन अतरौलिया विधानसभा में लालगंज लोकसभा की भाजपा प्रत्याशी नीलम सोनकर के समर्थन में हो रहा है। इस बार भी लालगंज लोकसभा के अतरौलिया विधानसभा में भाजपा का कमल खेलेगा।
Home / आजमगढ़ न्यूज़ / Atraulia / लालगंज लोकसभा के अतरौलिया विधानसभा में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद करेंगे चुनावी जनसभा, तैयारी को दिया जा रहा है अंतिम रूप
Check Also
अंबुज हॉकी सोसायटी द्वारा गोल्ड कप हॉकी मैच में बी . एल. डब्ल्यू. एवं साजिद इकबाल सैलून गाज़ीपुर विजयी रहा
🔊 पोस्ट को सुनें अंबुज हॉकी सोसायटी द्वारा गोल्ड कप हॉकी मैच में बी . …