अम्बेडकर नगर न्यूज जमीन के बंटवारों को लेकर दो पक्षो में हुई मारपीट
संवाददाता पंकज आलापुर अंबेडकरनगर
अंबेडकरनगर जिले के थाना महरुआ अंतर्गत ग्राम जलालपुर सेहरा मजरा पांडेय का पूरा में बंटवारे के विवाद को लेकर दो पक्षों भिड़ंत हो गई। आपको बता दें कि दबंगों को संरक्षण दे रही है महरुआ पुलिस। पीड़ित के प्रार्थना पत्र देने के बाद भी मारपीट के अभियुक्तों को बचा रही है महरुआ पुलिस, नहीं दर्ज हुई रिपोर्ट।विपक्षीगणो के विरुद्ध नहीं हुई निरोधात्मक कार्यवाही।
आज दिनांक 29/09/2024 को समय सुबह लगभग 9:00 बजे राजेश पांडेय पुत्र रामलोचन एवं देवमती पत्नी रामलोचन पांडे, रूपम पुत्री राजेश पांडेय एक राय होकर कर लाठी डंडे से लैस होकर सुरेंद्र प्रसाद पाण्डेय पुत्र स्वर्गीय राधेश्याम पांडेय के दरवाजे/घर में घुसकर गाली-गलौज करने लगे और लाठी डंडा लेकर मारने के लिए दौड़ा लिये। हल्ला- गोहार मचाने पर तमाम लोग आ गये, तब बिपक्षीगण जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये। पीड़ित सुरेंद्र पांडे घर का अकेला व्यक्ति हैं। पीड़ित सुरेंद्र प्रसाद पांडेय ने थाना प्रभारी महरुआ को प्रार्थना पत्र देकर घटना की सूचना दिया। घटना की सूचना मिलने पर थाना महरुआ के हल्का सिपाही मौके पर पहुंचे और विपक्षीगणों को समझा- बुझाकर वापस थाने चले आये। पुलिस टीम के वापस जाने की बाद विपक्षीगण पुनः पीड़ित के घर में घुसकर भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए मारे-पीटे और कहे की थाने जाओगे तो जान से मार देंगे। पीड़ित ने फिर पुलिस को सूचित किया किंतु विपक्षीगण अभियुक्तों में महिला होने के नाते पुलिस असहाय की स्थिति में है और निरोधात्मक कार्यवाही नहीं कर रही है। जिंससे विपक्षीगणो का मनोबल बढ़ गया है और मरने-मारने को उतारू है। किसी भी समय अप्रिय घटना हो सकती है। थाने पर प्रार्थना पत्र देने के बाद भी पीड़ित की रिपोर्ट भी नहीं दर्ज की गई है। जिससे पीड़ित परेशानजदा है।