होली और रमजान की दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक संपन्न
गंभीरपुर आजमगढ़। थाना गम्भीरपुर के परिसर में आगामी दिनों में होली और ईद के त्यौहार की दृष्टिगत गंभीरपुर थानाध्यक्ष बसंत लाल के नेतृत्व में रविवार को एक बैठक की गई जिसमें क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, पत्रकार वह अन्य संभ्रांत व्यक्ति उपस्थित थे। बैठक में थाना अध्यक्ष बसंतलाल ने बताया कि आप सभी लोग आपसी भाईचारा और सौहार्द का परिचय देते हुए हर्षोल्लास के साथ त्योहार मनाए। बताते चलें कि इस बार होली का पर्व शुक्रवार के दिन पड़ रहा है रमजान के माह मे उसी दिन दोपहर में शुक्रवार की नमाज भी रहेगी उपस्थित जनता से अपील करते हुए थाना अध्यक्ष ने कहा कि आप सभी लोग 12:00 तक रंगों का त्यौहार मना लीजिए उसके बाद मुस्लिम वर्ग के लोग अपनी नमाज अदा करेंगे। शराब पीकर वहां ना चलाएं और किसी भी प्रकार का हुडदंग ना करें। अगर किसी प्रकार की कोई उद्धांता करेगा तो उसके साथ शख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर त्रिभुवन प्रसाद, राम धनी सिंह,मिथलेश कुमार, राकेश चंद्र त्रिपाठी , यशवंत सिंह,राज बहादुर यादव,कमल यादव,महेंद्र कुमार,अभिषेक उपाध्याय राहुल पांडेय,अशोक, विश्वकर्मा,शिवलाल यादव समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट, पद्माकर मिश्रा