दीदारगंज क्षेत्रान्तर्गत गुमशुदा 5 बालक/बालिकाओं को किया गया बरामद
दिनांक 03.09.24 को वादिनी मुकदमा थाना दीदारगंज द्वारा तहरीर दिया गया कि वादिनी की लड़की व लड़का दिनांक 02.09.2024 से गुम है, जिनका पता नही चल रहा है जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 230/24 धारा 137(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया।
दिनांक 24.09.2024 को वादी मुकदमा थाना दीदारगंज द्वारा तहरीर दिया गया कि वादी की लड़की व एक अन्य लडकी थाना सरायमीर गुम हो गयी है, जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 246/24 धारा 137(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया।
दिनांक 13.09.2024 को वादी मुकदमा थाना दीदारगंज आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र दिया गया था कि वादी की लड़की किसी काम से बाहर गयी थी परन्तु वापस नही आयी जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर गुमशुदगी सं0 28/24 पंजीकृत कर तलाश प्रारम्भ किया गया ।
गुमशुदाओं की बरामदगी का विवरण
आज दिनांक 27.09.2024 को उ0नि0 यू0टी0 अवधेश कुमार मय हमराह द्वारा उपरोक्त मुकदमों से सम्बन्धित 05 गुमशुदा/अपहृताओं को बरामद किया गया । मु0अ0सं0- 230/24 धारा 137(2) बीएनएस से सम्बन्धित 02 गुमशुदा को मा0 न्यायालय CWC मानखुर्द मुम्बई से, मु0अ0सं0- 246/24 धारा 137(2) से सम्बन्धित 02 गुमशुदाओं को सरायमीर खरेवा मोड़ से तथा गुमशुदगी सं0 28/24 से सम्बन्धित गुमशुदा को सिकरौर तिराहे से बरामद किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
बरामद करने वाली पुलिस टीम-
उ0नि0यू0टी0 अवधेश कुमार, आरक्षी हरेन्द्र प्रसाद, म0का0 श्वेता पटेल थाना दीदारगंज आजमगढ़।