अतरौलिया में यूपी बोर्ड की परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को किया गया सम्मानित
राजू कुमार
बता दे की स्थानीय नगर पंचायत के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के प्रांगण में यूपी बोर्ड हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं का सम्मान किया गया। प्रधानाचार्य के हाथों ट्राफी पाकर सम्मानित छात्राओं ने खुशी व्यक्त की। विद्यालय की हाई स्कूल की छात्रा प्रीति यादव 93.17 % अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त की, खुशी वर्मा 93% के साथ द्वितीय स्थान पर रही तथा रागनी विश्वकर्मा 92.5 % अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में अंजलि 82.80% लकार प्रथम स्थान, शिवांगी पाल 80 % अंक लाकर द्वितीय स्थान, निकिता मिश्रा 77% अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया ।सभी मेधावी छात्राओं को विद्यालय की प्रिंसिपल प्रतिभा ने ट्रॉफी व मैडल वितरण कर उन्हें सम्मानित किया। प्रधानाचार्य प्रतिभा ने कहा कि विद्यालय की बच्चियों ने पूरे विद्यालय का नाम रोशन किया है साथ ही साथ अपने परिवार का नाम भी रोशन किया है हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करती है। इस मौके पर बच्चियों के अभिभावक भी मौजूद रहे । इस मौके पर बीना पांडे, रेखा देवी ,किरन मौर्य,तंद्रा यादव उपस्थिति रही।