शांति पब्लिक स्कूल में शीतकालीन उत्सव मेला का हुआ आयोजन
गंभीरपुर /आजमगढ़।
शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदपुर के ग्राम सभा सिंघड़ा में स्थित क्षेत्र के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान शांति पब्लिक स्कूल में बुधवार को शीतकालीन उत्सव मेला का आयोजन हुआ।मेला का उद्घाटन विद्यालय के प्रबंधक संजय यादव ने फीता काटकर किया। मेला मे बाल फेककर निशानेबाजी का भी आयोजन किया गया था।इसी के साथ विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा कॉपी किताब, इमिरती, चाट समेत अन्य स्टाल लगाए गए थे।इस मौक़े पर बासुदेव यादव, नींहू यादव, सुखसागर तिवारी, ऋषभ यादव (अन्नू ), आनंद कुमार, अजय यादव समेत विद्यालय के स्टॉफ अभिषेक,सतीश,मनीष,आशीष,दिलीप,सचिन,एस के,इंदल,प्रतिमा,श्रृष्टि,प्रियंका,रागिनी,रोली,साक्षी,नेहा,सोनम,निशा,रंजना,आकांक्षा समेत अन्य लोग उपस्थित रहें। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य आकाश यादव ने आए हुए सभी अतिथियों व अभिभावक का आभार व्यक्त किया।