राज्यसभा सांसद ने सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री को लिखा पत्र, विभिन्न सड़कों के समृद्धिकरण चौड़ीकरण और सीधीकरण की उन्होंने मांग की।
आपको बता दें जनपद गाजीपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त सड़कों को बनवाने के लिए राज्य सभा सांसद डा. संगीता बलवंत ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है। उन्होंने कर सड़कों का उल्लेख करते हुए इसको दुरुस्त कराए जाने की मांगकी है। उन्होंने ब्लाक- सदर गाजीपुर में NH-29 सम्राट ढाबा से आर्दश बाजार तक सड़क निर्माण कार्य लम्बाई 3 किलोमीटर, ब्लाक- सदर गाजीपुर में फतेउल्लाहपुर से हंसराजपुर तक सड़क निर्माण कार्य लम्बाई 15 किलोमीटर, ब्लाक देवकली गाजीपुर में बभनौली चट्टी से गोला चट्टी, चिलार होते हुये नन्दगंज चीनी मिल तक सड़क निर्माण कार्य लम्बाई 10 किलोमीटर तथा ब्लाक करण्डा गाजीपुर में चहारन चट्टी से ग्राम सबुआ होते हुये NH-29 धरवों चट्टी तक सड़क निर्माण कार्य लम्बाई 6 किलोमीटर के समृद्धिकरण, चौड़ीकरण और सीधीकरण कराए जाने की उन्होंने मांगकी है।