राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में चल रही उद्यमिता विकास की तीसरी अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला सम्पन्न
लालगंज (आजमगढ़)। राजकीय इंजीनियरिंग कालेज देवगांव आजमगढ़ में उद्यमिता विकास पर चल रही तीसरी एक सप्ताह की अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का मंगलवार को सफलतापूर्वक समापन संस्थान के निदेशक प्रोफेसर बिपिन त्रिपाठी द्वारा प्रतिभागियों को कम्प्यूटिंग और उद्यमिता विषय पर दिए गए अपने व्याख्यान से किया। समापन समारोह में ठाकुर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च मुंबई के सहआचार्य डॉ राहुल वाघ ने संस्थान द्वारा उद्यमिता के क्षेत्र में लगातार किए जा रहे इस तरह के प्रयासों के लिए प्रशंसा की। कार्यशाला के समापन सत्र में संस्थान के कुलसचिव एवं कार्यशाला समन्वयक डॉ अम्बरीष सिंह ने पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया। डॉ अम्बरीष सिंह ने अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला के पिछले छः दिनों के आयोजन पर रिपोर्ट प्रस्तुत किया और बताया कि कार्यशाला का उदघाटन 20 मार्च को आईआईएम मुंबई के डायरेक्टर प्रोफेसर मनोज तिवारी द्वारा किया गया था। कार्यशाला में देश-विदेश के 18 वक्ताओं ने अपने विचारों से प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया। यूके के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय एस्टन और ब्रैडफोर्ड के प्राध्यापकों के साथ ही न्यूजीलैंड से डेटा साइंटिस्ट के साथ ही देश के शीर्ष शिक्षण संस्थानों एनआईटी, ईडीआईआई, ट्रिपल आईटी, लखनऊ विश्वविद्यालय, मुंबई विश्वविद्यालय आदि के वक्ताओं ने उद्यमिता के विभिन्न विभिन्न आयामों से प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया। कई वक्ताओं ने अपने संस्थानों में संस्थान के विद्यार्थियों को आमंत्रित किया और उनके लिए इंटर्नशिप और रोजगार के अवसरों में सहयोग करने की बात कही है। इस अवसर ईडीसी सेल और स्किललॉनसर कंपनी द्वारा पिछले महीने आयोजित की गई इनोवेटिव बिजनेस आइडिया प्रतियोगिता स्पॉटलाइट के विजेता के रूप में छात्र गुड़हल चौहान के नेक्सस आइडिया को सर्वश्रेष्ठ मानते हुए उसे चयनित घोषित किया गया। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के कुलसचिव डॉ अम्बरीष सिंह एवं डॉ राहुल वाघ की प्रॉडक्ट एवं ब्रांड मैनेजमेंट की प्रकाशित होने जा रही पुस्तक के मुख्य पृष्ठ का अनावरण भी संस्थान के निदेशक प्रोफेसर बी के त्रिपाठी द्वारा किया गया। समापन सत्र के अंत में सभी सफ़ल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र का वितरण संस्थान के निदेशक प्रो बी के त्रिपाठी द्वारा किया गया। सत्र में बड़ी संख्या में प्रिंट और डिजिटल मीडिया के मीडिया बंधुओं की भी सहभागिता रही। अंत में कार्यशाला समन्वयक डॉ अम्बरीष सिंह ने आयोजन से जुड़े सभी लोगों, वक्ताओं, प्रतिभागियों, मीडिया बंधुओं का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यशाला के सफ़ल आयोजन में कार्यशाला के सह समन्वयक डॉ कौशल कुमार शुक्ला, डॉ अनूप नारायण सिंह, डॉ अनीश कुमार, श्री चैतन्य निधि, श्री विशाल कुमार, श्री बृहस्पति सिंह, श्री सावेंद्र प्रताप सिंह, श्री महेश विश्वकर्मा सहित गैर शैक्षणिक कर्मचारियों एवं आयोजन समिति के छात्र छात्राओं शुभम, राजीव, गुड़हल, खुशी, अनुष्का, सौम्या, वैष्णवी इत्यादि की अग्रणी भूमिका रही।