मानव की सेवा ही ईश्वर की सेवा है
गाज़ीपुर /आज आनंद मार्ग स्कूल शक्करपुर मे निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। जिसमे लगभग 200 रोगियों का इलाज अनुभवी एम बी बी एस डाक्टरों जैसे डा लाल जी कुशवाहा,सहयोगी डा चंद्रशेखर सिंह के द्वारा किया गया साथ ही साथ सभी रोगियों को निःशुल्क दवाइया भी दी गई। इस कैंप मे इसमें सभी साधारण बीमारिया एवं किडनी, हार्ट, बी पी, शुगर अस्थमा जैसे गभीर बीमारियों का भी इलाज कराया गया। यह सेवा कार्य आचार्यगुणाधीशानंद अवधूत के नेतृत्व मे बद्री जी, घुरहू जी, अनिमेष आनंद जी, अशोक जी,प्रकाश जी सहित स्कूल के सभी शिक्षक के मदद से संपन्न किया गया l