अम्बेडकरनगर न्यूज श्रावण माह में पांच सोमवार बहुत ही शुभ योग आचार्य राकेश पाण्डेय
संवाददाता पंकज कुमार आलापुर अम्बेडकर नगर
अंबेडकर नगर जिले में भगवान शिव के भक्तों के लिए श्रावण मास अत्यंत पुण्यदायक और फलदाई है इस श्रावण मास में कुल पांच सोमवार पड़ने से बहुत ही शुभ योग बन रहा है। उक्त बातें विदेशी सरजमीं मॉरीशस में धर्म ध्वजा फहरा रहे आचार्य राकेश पांडेय जी ने बताया और कहा कि इस बार 22 जुलाई 2024 दिन सोमवार से श्रावण मास प्रारंभ होगा। आपको बता दें कि श्रावण मास अत्यंत पवित्र माना गया है सावन के महीने में भगवान शिव का जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक करने से समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
इस बार श्रावण मास में पांच सोमवार पड़ने से अत्यंत शुभ योग बन रहा है।आचार्य राकेश पांडे ने बताया की श्रावण मास भगवान शिव को अति प्रिय है। प्रतिवर्ष श्रावण मास कृष्ण पक्ष प्रतिपदा तिथि से सावन आरंभ हो जाता है इस बार सावन में कुल पांच सोमवार पड़ रहे हैं। श्रावण मास का समापन 19 अगस्त दिन सोमवार को होगा।आचार्य पांडेय जी ने बताया कि पहला सोमवार 22 जुलाई ,दूसरा 29 जुलाई, तीसरा 5 अगस्त ,चौथा 12 अगस्त व पांचवा 19 अगस्त को पड़ेगा।सनातन धर्म में सावन महीने के सोमवार का विशेष महत्व है। शास्त्रों के अनुसार आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को देवशयनी एकादशी पड़ती है इसी दिन भगवान विष्णु अपनी योग निद्रा में चले जाते हैं इसके बाद सृष्टि का संचार भगवान शिव के हाथ में होता है।आचार्य पांडेय जी ने बताया कि इस वर्ष श्रावण मास बहुत ही खास है क्योंकि सोमवार के दिन श्रावण मास प्रारंभ हो रहा है।इसके अलावा प्रीति योग, आयुष्मान योग के साथ साथ सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है इस शुभ योग में भगवान रुद्र की पूजा करने से कई गुना अधिक फल प्राप्त होते हैं।श्रावण मास में अधिकतर श्रद्धालु सोमवार के दिन व्रत रखते हैं भगवान शिव की शुद्ध मन से पूजा करते हैं।
अविवाहित लड़कियां श्रावण मास के हर मंगलवार को मंगला गौरी का व्रत रखती हैं, इससे मन इच्छित वर की प्राप्ति होती है व भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है। श्रावण मास में शुद्ध मन से शाकाहारी हो करके भगवान शिव का पूजन अर्चन वंदन करने से समस्त मनोकामनाओं की पूर्ति होती है।