ग़ाज़ीपुर शहर में स्टीमरघाट स्थित राय साहब के हाते में स्वर्गीय अनन्दा चरण राय स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता आज संपन्न हुई
फाइनल के मुख्य अथिति डॉक्टर स्वतंत्र सिंह रहे। साथ में लिविंग लीजेंड के मालिक प्रिंस सिंह भी थे। डॉक्टर साहब ने खिलाड़ियों एवं दर्शक दोनों के समान सामजस्य से समाज में खेल का स्वरूप इस डिजिटल दुनिया में बना रहता है ।इस टूर्नामेंट के मुख्य प्रायोजक रुद्रा एंटरप्राइज़ रही जिसके प्रॉपराइटर मिथलेश राय का भी भरपूर सहयोग रहा। प्लेयर ऑफ़ थे टूर्नामेंट को उनकी तरफ़ से vivo का स्मार्ट फ़ोन रहा । अन्य प्रायोजक राजलक्ष्मी sarees , न्यू अप्सरा, विंध्यवासिनी मार्बल , AV एंटरप्राइज़, संतुष्टि sarees जायसवाल स्टूडियो और ज़ूम स्टूडियो रहे।
इस टूर्नामेंट में १६ टीम भाग ली और फाइनल ग़ाज़ीपुर की 7T7T और बनारस की सी सिटी के बीच खेला गया । एक रोमांचक मुक़ाबले में ग़ाज़ीपुर की टीम विजयी रही ।
इस टूर्नामेंट में राज्यसभा सदस्य श्रीमती संगीता बलवंत जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। उन्होंने ने भी युवा खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया और टूर्नामेंट के संयोजकों को धन्यवाद दिया।
मुख्य रूप से इसमें आकाश राय आनन्द राय अर्जुन श्रीवास्तव धीरज, साहुल सर्राफ़ विकी मानसिंहका का पूरा योगदान रहा।
समिति के अध्यक्ष स्वप्निल राय और उपाध्यक्ष दीपांकर राय ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया।