आजमगढ़ में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया, डेंगू-मलेरिया से बचाव पर जोर
आजमगढ़: स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जिला पंचायत राज अधिकारी के निर्देश पर विकासखंड की सभी ग्राम पंचायतों में व्यापक सफाई अभियान चलाया जा रहा है। संचारी रोगों की रोकथाम को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण सफाई कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार स्वच्छता कार्यों में लगे हुए हैं। डेंगू और मलेरिया जैसे मौसमी रोगों की रोकथाम के लिए जगह-जगह सफाई कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। ग्रामीणों से अपील की जा रही है कि वे अपने घर और आस-पास साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। इसी क्रम में 10 जुलाई 2025 को जिलाधिकारी आवास के पीछे स्थित काशीराम आवास क्षेत्र में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। ग्राम प्रधान की देखरेख में चलाए गए इस अभियान में सफाई कर्मियों ने काशीराम कॉलोनी व आसपास के क्षेत्रों में व्यापक सफाई की। इस अवसर पर कई स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।