Breaking News
Home / Azamgarh News / हज 2026: 7 जुलाई से आवेदन शुरू, 31 जुलाई तक मौका– मौलाना अफ़ज़ल आज़मी, हज ट्रेनर ने दी जानकारी

हज 2026: 7 जुलाई से आवेदन शुरू, 31 जुलाई तक मौका– मौलाना अफ़ज़ल आज़मी, हज ट्रेनर ने दी जानकारी


हज 2026: 7 जुलाई से आवेदन शुरू, 31 जुलाई तक मौका– मौलाना अफ़ज़ल आज़मी, हज ट्रेनर ने दी जानकारी

भारत सरकार के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय के अंतर्गत भारतीय हज समिति ने हज 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऑनलाइन आवेदन 7 जुलाई से शुरू होकर 31 जुलाई, 2025 रात 11:59 बजे तक किए जा सकेंगे।

आवेदन कैसे करें:

इच्छुक तीर्थयात्री आवेदन कर सकते हैं:

🔹 हज समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर

🔹 “हज सुविधा” मोबाइल ऐप के ज़रिए (एंड्रॉइड और iOS दोनों पर उपलब्ध)

जरूरी दस्तावेज़:

मशीन-पठनीय भारतीय पासपोर्ट अनिवार्य है।

पासपोर्ट 31 जुलाई, 2025 तक जारी हो जाना चाहिए और 31 दिसंबर, 2026 तक वैध रहना चाहिए।

आवेदन से पहले ध्यान दें:

हज समिति ने स्पष्ट किया है कि:

✔️ आवेदन करने से पहले दिशा-निर्देश और वचन-पत्र ध्यान से पढ़ें।

❌ अगर किसी ने आवेदन करने के बाद यात्रा रद्द की, तो मृत्यु या गंभीर बीमारी को छोड़कर जुर्माना और आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है।

👉 इसलिए पूरी तैयारी और मन की स्थिरता के साथ ही आवेदन करें। शॉर्ट हज विकल्प: सीमित सीटें उपलब्ध रहेंगी। पूरे देश के 17 हज ऑपरेशन हवाई अड्डों में से केवल 7 हवाई अड्डों का विकल्प होगा। मदीना में ठहराव सिर्फ 2 दिन का होगा।📌 नोट: आवेदन के लिए जल्द प्रक्रिया पूरी करें, अंतिम तारीख के नज़दीक वेबसाइट पर भीड़ बढ़ सकती है।

 

About Public News Center

सच्ची खबरें

Check Also

ग्राम पंचायत बैरी बुजुर्ग में सफाई व्यवस्था चरमराई, ड्यूटी से नदारद सफाई कर्मी के खिलाफ IGRS पर शिकायत

🔊 पोस्ट को सुनें ग्राम पंचायत बैरी बुजुर्ग में सफाई व्यवस्था चरमराई, ड्यूटी से नदारद …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow