धूमधाम से मनाया गया स्कूल का वार्षिकोत्सव
संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकर नगर विकास खण्ड़ जहांगीरगंज अन्तर्गत देश और समाज को भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए शिक्षा के सहारे ही बेहतर भारत का निर्माण किया जा सकता है बिना शिक्षा के जीवन व्यर्थ है। आपको बता दें कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती शिशु मंदिर दीनदयाल पुरम राजेसुल्तानपुर में आयोजित वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्रीकांत कन्नौजिया ने कही। वार्षिक समारोह में विशिष्ट अतिथि राजेन्द्र प्रसाद मिश्र अवकाश प्राप्त शिक्षक एवम ओंकार विश्वकर्मा हड्डी रोग विशेषज्ञ राजेसुल्तानपुर संयुक्त रूप से रहे। कार्यक्रम का शानदार संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य जय प्रकाश पाठक द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा किया गया तत्पश्चात विद्यालय के छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं सरस्वती वन्दना प्रस्तुत किया गया। विशिष्ट अतिथि राजेन्द्र प्रसाद मिश्र ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार युक्त शिक्षा प्रदान किया जाए अध्यापक अध्यापिकाओं को इस पर ध्यान देना चाहिए। कि सिर्फ किताबी ज्ञान प्राप्त करने से बच्चो की बेहतर शिक्षा नहीं कहा जा सकता राष्ट्र निर्माण में संस्कार युक्त शिक्षा महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। इस दौरान बच्चो ने, गीत, नाटक, प्रहसन, देश भक्ति गीत आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया और लोग तालियां बजाने पर मजबूर हो गए। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने आए हुए मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का तिलक लगाकर अतिथियों का स्वागत सम्मान किया। इस मौके पर प्रबंधक सुरेन्द्र सिंह नगर पंचायत अध्यक्ष राजेसुल्तानपुर विनोद प्रजापति विवेक सिंह चुन्नीलाल संतोष सिंह शशिकांत मिश्र नरेन्द्र विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं, अभिभावकएवं छात्र छात्राओं सहित बड़ी संख्या गणमान्य लोग मौजूद रहे।