अम्बेडकर नगर न्यूज: महाशिवरात्रि पर्व पर श्री लल्लन जी ब्रह्मचारी मन्दिर परिसर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
संवाददाता पंकज कुमार
अंबेडकरनगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र के निकट थाना राजेसुल्तानपुर अंतर्गत श्री लल्लन जी ब्रह्मचारी मुमुक्षु आश्रम थानेश्वर इंदौरपुर उर्फ घिनहापुर मे व माता भुजहिया देवी नसीरपुर छितौना मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि के उपलक्ष में श्रद्धालुओं की उमडी भीड़।आपको बतादें कि क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में सुबह से ही लगी कतार भीड़ पदुमपुर हनुमान गढ़ी, सिंघलपटटी झारखान्डी बाबा , सिध्दनाथ गांव राम-जानकी कमालपुर पिकार गांव मां दुर्गा माता मंदिर सभी मंदिर परिसर में श्रद्धालु श्रद्धा भाव से पूजा अर्चन एवं शिवालय पर जल चढ़ाते हुए नजर आए बाबा ब्रह्मचारी जी आश्रम का यह मंदिर बहुत प्राचीन मंदिर है और बड़े दूरदराज से लोग यहां पूजा अर्चना के लिए आया करते रहते है और वही सत्यव्रत ब्रह्मचारी जी के महाराज के द्वारा प्रवचन का आयोजन किया गया ।सत्यव्रत ब्रह्मचारी जी महाराज ने बताया कि शिवरात्रि तो हर महीने में आती है लेकिन महाशिवरात्रि पर्व वर्ष में एक बार आती है। फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है। इस वर्ष 08मार्च2024 शुक्रवार को है शिवभक्त इस दिन व्रत रखकर अपने आराध्य का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। मंदिरों में जलाभिषेक का कार्यक्रम दिन भर चलता रहा । वहीं कामता प्रसाद शुक्ल ने बताया कि लोगों का मानना यह है कि महाशिवरात्रि पर्व के दिन जल चढ़ाने से पति पत्नी खुशहाल रहते हैं उनके वैवाहिक जीवन में किसी प्रकार का संकट नहीं आता है। और वही थाना राजेसुल्तानपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विजय तिवारी के नेतृत्व में मैं फोर्स के साथ शांतिपूर्ण ढंग से मंदिर परिसर व मेला संपन्न हुआ। इस मौके पर ग्राम प्रधान उमापति यादव उर्फ महेन्द्र यादव रोजगार सेवक श्यामनन्द यादव दीनदयाल यादव, अर्जुन यादव आटो सेल्स पदुमपुर व जनसेवा केंद्र, राधेश्याम बर्मा विंध्याचल सुनील यादव सुभाष यादव सुमन गुलाब यादव सुरेंद्र सोमनाथ शिव प्रसाद शुक्ला हेड कांस्टेबल विजय यादव कांस्टेबल सुनील निषाद विजय प्रताप बीरेंद्र बर्मा सहित श्रद्धालु मौजूद रहे।