Breaking News
Home / Azamgarh News / चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय गैंग के 2 सदस्य गिरफ्तार; चोरी की 2 मोटर साइकिल, व जनरेटर बरामद

चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय गैंग के 2 सदस्य गिरफ्तार; चोरी की 2 मोटर साइकिल, व जनरेटर बरामद


चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय गैंग के 2 सदस्य गिरफ्तार; चोरी की 2 मोटर साइकिल, व जनरेटर बरामद

 

पूर्व की घटना- दिनांक 29.04.2024 को वादी मुकदमा सन्तोष शर्मा पुत्र शंकर शर्मा निवासी पेडरा पो0 बढ़या थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीर दिया गया था कि दिनांक 28.04.2024 को अपनी बाइक (नं0 H.F डिलेक्स U.P 50 V 1131) को बढ़या बाजार स्थित अपनी दुकान के सामने खडी कर आवश्यक सामान लेने बाजार चला गया वापस आकर देखा तो किसी अज्ञात व्यक्ति ने वादी की बाइक चोरी कर लिया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 147/24 धारा 379 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 जफर अयूब प्रारम्भ किया गया। गिरफ्तारी का विवरण- आज दिनांक 10.06.2024 को उ0नि0 जफर अयूब, उ0नि0 अजय कुमार सिंह मय हमराह ग्राम गोपालीपट्टी तिराहा नहर की पुलिया पर संदिग्ध वाहन व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान मुखबीर ने सूचना दिया कि दो व्यक्ति चोरी की दो मोटर साईकिल को बेचने के लिये चैनपुर (जनपद अम्बेडकर नगर) से आ रहे है, जो एदिलपुर पुलिया होते हुए गुजरने वाले है। इस सूचना पर उ0नि0 जफर अयूब, उ0नि0 अजय कुमार सिंह मय हमराह एदिलपुर पुलिया पहुंचे जहां से 02 मोटर साईकिल सहित 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त 1-राजन पाण्डेय पुत्र रामदत्त पाण्डेय नि0 बिछैला थाना जैतपुर जनपद अम्बेडकर नगर उम्र 23 वर्ष के पास से मोटर साईकिल (UP50 AK2953 एचएफ डीलक्स लाल व काला रंग) तथा अभियुक्त 2-आदर्श मिश्रा पुत्र प्रमोद उर्फ जटाशंकर मिश्रा निवासी उधौपट्टी थाना जैतपुर जनपद अम्बेडकर नगर उम्र 20 वर्ष के पास से मोटर साईकिल (UP45X2241 सुपर स्पेलेण्डर काला रंग) बरामद हुआ। अभियुक्त राजन पाण्डेय की निशानदेही पर ग्राम आशापार थाना जैतपुर अम्बेडकर नगर से चोरी का 01 जनरेटर बरामद किया गया। अभियुक्तगण को उनके अपराध का बोध कराते हुए समय करीब 03.55 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया । पूछताछ विवरण- गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि उनका एक गिरोह है। जिसके सदस्य मिलकर आजमगढ़ और आस-पास के जनपदों में चोरी की घटनाएं करते है। दिनांक 28.05.2024 को 1- राजन पाण्डेय पुत्र रामदत्त पाण्डेय निवासी बिछैला थाना जैतपुर जनपद अम्बेडकर नगर उम्र 23 वर्ष व 2- आदित्य शुक्ला पुत्र विनोद शुक्ला निवासी गोपालपुर थाना जैतपुर जनपद अम्बेडकर नगर ने मिलकर बढ़या बाजार से 01 मोटर साइकिल चोरी किया था तथा जनपद जौनपुर से 01 मोटर साइकिल चोरी किये थे तथा 01 जनरेटर जनपद अम्बेडकर नगर से चोरी किये थे।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 जफर अयूब, उ0नि0 अजय कुमार सिंह, का0 सुमन प्रभात , का0 मो0 रिजवान, हे0का0 गोविन्द मौर्या, का0 दीपक कुमार ,का0 मुकेश गुप्ता ,का0 जयराय थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़।

About Public News Center

सच्ची खबरें

Check Also

22 को महिलाएं दिखाएंगी दमखम :लालसा भारद्वाज 

🔊 पोस्ट को सुनें 22 को महिलाएं दिखाएंगी दमखम :लालसा भारद्वाज  प्रमोद सिन्हा  गाज़ीपुर /आज …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow