आजमगढ़ । जिले के अतरौलिया थाने की पुलिस सोमवार को एदिलपुर पुलिया के पास से पुलिस दो चोरी के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी की बाइक, जनरेटर आदि बरामद हुआ। पुलिस के मुताबिक यह लोग पूर्वांचल के जिलों में घूमकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। वहीं इस पूरे मामले में एसपी ग्रामीण चिराग जैन सोमवार को पुलिस लाइन सभागार प्रेस वार्ता के दौरान बताया की 29 अप्रैल को वादी मुकदमा सन्तोष शर्मा पुत्र शंकर शर्मा निवासी पेडरा पो. बढ़या थाना अतरौलिया द्वारा स्थानीय थाने में तहरीर दिया गया था कि 28 अप्रैल को अपनी बाइक बढ़या बाजार स्थित अपनी दुकान के सामने खड़ी कर आवश्यक सामान लेने बाजार चला गया। वापस आकर देखा तो किसी ने बाइक चोरी कर लिया। पुलिस केस दर्ज करके मामले की जांच में जुट गयी।आगे एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि सोमवार को अतरौलिया थाने के उपनिरीक्षक जफर अयूब, उप निरीक्षक अजय कुमार सिंह मुखबिर की सूचना पर एदिलपुर पुलिया के पास से दो चोरों को गिरफ्तार कर ली। इनकी निशानदेही पर चोरी की दो बाइक, जनरेटर आदि बरामद हुए। गिरफ्तार चोरों में राजन पाण्डेय पुत्र रामदत्त पाण्डेय निवासी बिछैला थाना जैतपुर जनपद अम्बेडकर नगर और दूसरा आदर्श मिश्रा पुत्र प्रमोद उर्फ जटाशंकर मिश्रा निवासी उधौपट्टी थाना जैतपुर जनपद अम्बेडकर नगर है।
