यूनिवर्सल मोटर्स देवगांव पर आज हीरो की पैशन एक्सटेक बाइक की लॉन्चिंग केक काटकर की गई। इस अवसर पर आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन लालगंज तहसील के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह तथा देवगांव कोतवाली के हेड कांस्टेबल संतोष कुमार तिवारी ने केक काटकर इसकी लांचिंग की। यूनिवर्सल मोटर्स के मनीष कुमार यादव ने बताया कि यह बाइक और बाइकों से हट कर के काफी शोध के बाद मार्केट में उतारी गई है और लोगों को आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि खूब पसंद आएगी। इस अवसर पर अनिल कुमार सिंह ने कहा कि बाइक निर्माण की जानी-मानी हीरो कंपनी के हर प्रोडक्ट की अपनी एक अलग खासियत होती है, और इसकी रीसेल भी काफी अच्छी मिलती है इसलिए उन्हें पूरा विश्वास है कि उपरोक्त बाइक भी अपने आप में अलग प्रकार का आराम प्रदान करेगा तथा लोगों को पसंद आएगी। हेड कांस्टेबल संतोष तिवारी ने वहां पहुंचकर लोगों का हौसला बढ़ाया। इस मौके पर मोहम्मद अशरफ, अपना ट्रस्ट के सुनील कुमार कुमार गुप्ता, इरफान अहमद, रामाकांत पांडे, कांस्टेबल संतोष सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
