आजमगढ़ पुलिस व एसओजी टीम ने चेकपोस्ट से ₹55 लाख की शराब किया बरामद, एक गिरफ्तार
आजमगढ़ जनपद पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी है। आपको बता दें कि रानी की सराय थाना पुलिस व एसओजी टीम ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान चेकपोस्ट से एक ट्रक को पकड़ा है। जिसमें भारी मात्रा में बाहरी शराब बरामद हुई है। इसकी अनुमानित कीमत 55 लाख रुपये बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि रानी की सराय थाना पुलिस व एसओजी टीम रात को थाने पर किसी मामले को लेकर वार्ता कर रही थी कि इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि चेकपोस्ट से एक ट्रक भारी मात्रा में बाहरी अंग्रेजी शराब लेकर गुजरने वाली है। सूचना पर एसओजी टीम व रानी की सराय थाना पुलिस चेकपोस्ट पर पहुंच गयी तथा घेराबंदी करके वाहनों की जांच शुरू कर दी गई। कुछ देर बाद एक ट्रक को पुलिस ने पकड़ लिया। जिसमें रस्क या टोस्ट के पेटी के बीच कुल 623 पेटी अंग्रेजी शराब छि़पाकर रखी गई थी। बीच में शराब रख कर चारों तरफ टोस्ट की कुल 417 पेटी रखी हुई थी। वहीं पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि बरामद शराब की कीमत 55 लाख रुपये आंकी जा रही है। विस्तृत समाचार व एसपी सिटी शैलेंद्र लाल का बयान यूट्यूब चैनल publicnewscenter पर