दर्शन करने आया युवक पोखरे में डूबा , काफी प्रयास के बाद गोताखोरों की सहायता से निकाला गया शव, पुलिस मौके पर पहुंची
राजू कुमार
अतरौलिया क्षेत्र के प्रशिद्ध तीर्थ स्थल पौहारी बाबा जी के स्थान पर घर से अपने दोस्त के साथ मेला देखने व बाबा कर दर्शन करने के लिए अहरौला थाना क्षेत्र के बरईपुर गांव निवासी शुभम शर्मा उम्र 23 वर्ष पुत्र अनिल शर्मा आया हुआ था। दोपहर लगभग 2:00 बजे के करीब पौहारी बाबा द्वारा स्थापित रामसागर पोखरी में स्नान करने के लिए पानी मे कूद गया,उसके साथ उसका एक अन्य दोस्त भी स्नान कर रहा था कि गहरे पोखरे में डूबने से उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि सीढ़ी पर अत्यधिक काई होने के कारण पैर फिसल जाने की वजह से वह गहरे पानी में चला गया और काफी देर तक उसका पता नही चला। शुभम के दोस्त ने बताया कि उसको तैरना नहीं आता था जिसके चलते अचानक डूबने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जिसकी सूचना सुभम के परिजनों व स्थानीय थाने के पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही अतरौलिया थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह मौके पर पहुँच गए और पुलिस व गोताखोर की मदद से शुभम का शव पानी मे ढूंढने में असफल रही। घंटो कड़ी मस्कत के बाद गोताखोर की मदत से शव को पानी से बाहर निकाला गया । शुभम दो भाइयों में बड़ा था तथा पिता प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक हैं। शुभम का दोस्त जो उसे अपने साथ लेकर गया था वह बाल बाल बच गया है जो अभी पूरी तरह से बेसुध है। घटना की खबर सुनते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव का पंचनामा करके परिजनों को सौंप दिया।