अतरौलिया। अमर शहीद राजा जयलाल सिंह सौ सैया हॉस्पिटल में मनाया गया महिला दिवस ।
बता दे कि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस के ध्रुव के नेतृत्व में महिला दिवस मनाया गया।स्वास्थ्य अधीक्षक ने कहा हर साल 8 मार्च के दिन को दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है। ये दिन महिलाओं के योगदान, उनके त्याग और साहस को समर्पित है। गौरतलब है कि आज महिलाएं घर के बाहर भी हर क्षेत्र में अपनी कीर्ति स्थापित कर रही हैं। कला से लेकर खेल, बिजनेस, साइंस से लेकर टेक्नोलॉजी हर क्षेत्र में महिलाओं ने झंडे गाड़े हैं। उनके इसी योगदान और साहस को महत्व और सम्मान देने के लिए हर साल 8 मार्च को पूरी दुनिया में महिला दिवस मनाया जाता। इस मौके पर मौजूद डॉ उमेश गुलाटी ने कहा महिलाओं को सम्मान देना चाहिए और उन्होंने महिलाओं के होने वाली स्तन कैंसर गर्भाशय के मुख का कैंसर के होने वाली बीमारी के बारे में जानकारी दी और लोगो को जागरूक किया गया। इस मौके पर भारी संख्या में महिला और स्टॉप नर्स मौजूद रही ।मौके पर मौजूद सिस्टर पुष्पा गुप्ता निर्मला सिंह ,ममता , डॉ रामकुमार यादव, संजय मिश्रा, अमित कश्यप, हितेश मरूचा, लैब टेक्नीशियन प्रतीक पाण्डेय व अन्य लोग मौजूद रहे।
Check Also
मंदूरी धान क्रय केंद्र पर क्षेत्र के किसानों की जुट रही भीड़, धान का उठान नहीं होने से किसानों को हो रही परेशानी
🔊 पोस्ट को सुनें मंदूरी धान क्रय केंद्र पर क्षेत्र के किसानों की जुट रही …