अतरौलिया बारातियों से भरी बस डिवाइडर से टकराई,चालक समेत दर्जनों बाराती हुए घायल। बता दे कि स्थानीय नगर पंचायत अतरौलिया से एक बारात बारातियों को लेकर बस द्वारा गोरखपुर जनपद के लिए निकली थी कि कुछ ही दूर गदनपुर गांव के समीप स्थित अंडरपास के डिवाइडर से जा टकराई। इस हादसे में ड्राइवर समेत लगभग एक दर्जन लोग जख्मी हुए। यह दुर्घटना बस चालक के लापरवाही की वजह से बताया जा रहा है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और सभी घायलों को स्वास्थ केंद्र व प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कराया जहां लोगों का इलाज चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत निवासी झबलु सोनकर के लड़के की शादी थी जिसकी बारात बुधवार शाम गोरखपुर जानी थी । बारातियों को ले जाने के लिए शुकुल बाजार से एक स्कूल की बस बुलाई गई थी। बड़े ही धूमधाम से बारात घर से निकली थी कि जैसे ही बारात गदनपुर के समीप पहुंची ड्राइवर की लापरवाही से अंडरपास में बने डिवाइडर से टकरा गई जिसमें ड्राइवर समेत लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए । चोटिल ड्राइवर अपनी सीट में फंसा हुआ था जिसे पुलिस ने बाहर निकाला और इलाज के लिए उसे स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।
