गाजीपुर। सिविल बार संघ के वरिष्ठ अधिवक्ता के निधन पर न्यायिक कार्य से विरत रहकर अधिवक्ताओ ने शोक मनाया। इसकी जानकारी देते हुए सिविल बार संघ के अध्यक्ष गोपालजी श्रीवास्तव ने बताया कि हमारे संघ के वरिष्ठ सदस्य बृजलाल मिश्रा 72 वर्ष की तबीयत खराब होने से मेडिकल कालेज में भर्ती रहे, बुधवार के दिन उन्हे घर के लिए डिस्चार्ज किया गया। जो अपने पैतृक आवास सैदपुर के मलिकपुर गांव पहुंचे और वही पर उनकी कुछ देर बाद निधन हो गया। स्वर्गीय मिश्रा 15 वर्ष तक शासकीय अधिवक्ता के रूप में अपने दायित्व का निवर्हन किया और राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्रा के भाई थे। इनके निधन की खबर मिलते हुए अधिवक्ताओ में शोक की लहर दौड़ गयी। जनपद न्यायाधीश संजय कुमार की अध्यक्षता में केन्द्रीय सभागार में सभी न्यायिक अधिकारियो व अधिवक्ताओ ने दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा के शान्ति की कामना की। अधिवक्ताओ ने सिविल बार के परम्परा का निवर्हन करते हुए एक प्रतिनिधि मण्डल उनके पैतृक आवास पर मिला और शोक संतृप्त परिवार को ढाढस बधाया। प्रतिनिधिमंडल मे जिला शासकीय अधिवक्ता कृपाशंकर राय, अपर शासकीय अधिवक्ता पाक्सो प्रभु नरायण सिंह, रविन्द्रनाथ राय व राघवेन्द्र साहु मौजुद रहे। स्वर्गीय मिश्रा का अन्तिम संस्कार गुरूवार को सैदपुर के पक्का घाट पर उनके छोटे पुत्र पवन मिश्रा ने मुखाग्नि देकर किया। अन्तिम संस्कार में चुन्नू मिश्रा, मुन्नू मिश्रा, ओमकार मिश्रा, आनन्द मिश्रा,ओमप्रकाश मिश्रा सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। परिवार में उनके बड़े पुत्र चन्दन मिश्रा व एक पुत्री व पत्नी का भरापुरा परिवार छोड़ गये।
Home / उत्तर प्रदेश / सिविल बार संघ के वरिष्ठ अधिवक्ता के निधन पर न्यायिक कार्य से विरत रहकर अधिवक्ताओ ने मनाया शोक
Check Also
गीता के मर्मज्ञ तुलसीदास जी महाराज ने कोटा खुर्द में अपने भक्त रमेश चंद्र सिंह व राणा प्रताप सिंह के आवास पर उपस्थित भक्तों को उपदेश देते हुए कहा कि बिना समर्पण के भगवान की प्राप्ति सम्भव नहीं
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आजमगढ़, अड़गड़ानंद जी महाराज के परम् प्रिय शिष्य, गीता के …