स्मार्टफोन पाकर छात्र छात्राओं का खुशी से चेहरे खिल उठे
संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जिले के आलापुर तहसील के अन्तर्गत सिंगारी देवी स्मारक पी .जी. कालेज रामनगर परिसर में छात्र/छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरण समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्यअतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंम्बक त्रिपाठी रहे। मुख्य अतिथि ने कहा तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देकर भविष्य को संवारने में महत्वपूर्ण योगदान होता है सरकार द्वारा संचालित छात्र/छात्राओं को स्मार्ट फोन का वितरण इसी उद्देश्य से किया जा रहा है कि छात्र/छात्राएं स्मार्ट फोन का सदुपयोग करें ।कालेज में कुल 1500 छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि ने स्मार्ट फोन वितरित किया। स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के नोडल अधिकारी सुनील कुमार यादव,प्राचार्य डॉ हरिश्चंद्र यादव ने किया कार्यक्रम का संचालन किया।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। विद्यालय के प्रबंधक रामधारी यादव डा. महेन्द्र , नोडल अधिकारी सुनील कुमार यादव ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।इस मौके पर
युवा मोर्चा उपाजिला अध्यक्ष संजीव सिंह पूर्व उपाध्यक्ष जिला अध्यक्ष दिनेश पांडेय पूर्व जिला युवा अध्यक्ष विकास जायसवाल
डा.महेन्र्द यादव डा प्रदीप यादव रमेश यादव वेद प्रकाश यादव जय हिंद यादव, b.ed यच ओ डी रमेश यादव परमानंद यादव प्रवेश शर्मा इंद्राज यादव सहित महाविद्यालय विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाए एवं बड़ी संख्या छात्र-छात्रा मौजूद रहे।