लालगंज ( आजमगढ )। नगर पंचायत कटघर लालगंज के चकिया भगवानपुर स्थित शिव गायत्री एवं मां दुर्गा मन्दिर परिसर मे मंगलवार को पांच कुडीय गायत्री महायज्ञ व अखण्ड रामायण पाठ का शुभारम्भ हुआ जिसकी पूर्णाहुति बुधवार को हुई जिसके उपरान्त विशाल भण्डारे का आयोजन किया । इसी क्रम मे बसंन्त पंचमी के अवसर पर मंदिर परिसर मे बाल संस्कार शाला का शुभारम्भ उपजिलाधिकारी लालगंज सुरेन्द्र नारायण त्रिपाठी ने ब्लैक बोर्ड पर स्वास्तिक बनाकर शुभारम्भ किया । मंदिरों परिसर कार्यक्रम के संयोजक सुबाष यादव ने बताया कि बाल संस्कार शाला हर रविवार को चलायी जायेगी जिसमे 05 वर्ष से 15 वर्ष तक के छात्र छात्राओ को प्रशिक्षित शिक्षको के द्वारा शिक्षा दिलायी जायेगी । अध्यापक है युग निर्माता, छात्र राष्ट्र के भाग्य विधाता । गायत्री परिवार द्वारा नगर क्षेत्र के सभी मन्दिरो व धर्म शालाओं पर सप्त सूत्रीय आन्दोलन मे पर्यावरण , नशा उन्नमूलन , स्वस्थ्य , नारी जागरण साहित अन्य ज्ञान कराया जायेगा । इस अवसर पर जगत नारायण जायसवाल , हिमान्शु सिंह , सुबाष यादव , राणा प्रताप यादव , प्यारेलाल गुप्ता , विश्वनाथ यादव , रामवृज यादव , इन्दु सिंह , प्रेम प्रजापति , बिन्दु राकेश प्रजापति , पूर्व चेयर मैन विजय सोनकर , अशोक साहू , राधेसोनकर , रंजित चौहान सहित अन्य नगर वासी भण्डारे की देख रेख मे उपस्थित रहे।
Home / न्यूज़ / चकिया भगवानपुर स्थित शिव गायत्री एवं मां दुर्गा मन्दिर परिसर मे मंगलवार को पांच कुडीय गायत्री महायज्ञ व अखण्ड रामायण पाठ का शुभारम्भ
Check Also
मंदूरी धान क्रय केंद्र पर क्षेत्र के किसानों की जुट रही भीड़, धान का उठान नहीं होने से किसानों को हो रही परेशानी
🔊 पोस्ट को सुनें मंदूरी धान क्रय केंद्र पर क्षेत्र के किसानों की जुट रही …