मुख्तार का खात्मा, सपा सांसद से बहस, अब 10 लेखपालों का निलंबन; कौन हैं डीएम आर्यका अखौरी?
_माफिया मुख्तार अंसारी का खात्मा, सपा सांसद अफजाल अंसारी से बहस और पूर्वांचल के बाहुबली विजय मिश्र पर गैंगस्टर की कार्रवाई करने वाली तेज-तर्रार डीएम आर्यका अखौरी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उन्होंने जिले में 10 लेखपालों को निलंबित कर दिया है। जानते हैं कौन है IAS आर्यका अखौरी?_
IAS Aryaka Akhouri) उत्तर प्रदेश के गाजीपुर की डीएम आर्यका अखौरी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति में बड़े पैमाने पर अपात्रों का बीपीएल का आय प्रमाण पत्र व निवास बनाने वाले कुल 10 लेखपालों को निलंबित कर दिया है। इस बड़ी कार्रवाई के बाद एक बार फिर IAS आर्यका अखौरी का नाम चर्चा में आ गया है।
वैसे आर्यका अखौरी की यह पहली बड़ी कार्रवाई नहीं है। माफिया मुख्तार अंसारी के खात्मे से लेकर गैंगस्टर विजय मिश्रा पर कार्रवाई और सरकारी कार्यालय में जींस-पैंट पहनने पर रोक समेत कई मामलों में आर्यका अखौरी का नाम सुर्खियों में रहा। जानते हैं कौन हैं IAS आर्यका अखौरी…
आर्यका अखौरी मूल रूप से बिहार के पटना जिले की रहने वाली हैं और वर्ष 2013 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। आर्यका की उच्च शिक्षा नई दिल्ली में हुई है। उन्होंने MSC से बायोटेक का कोर्स किया है।IAS Aryaka Akhouri: फिर क्यों सुर्खियों IAS आर्यका अखौरी? मुख्तार के साम्राज्य में लगाई थी सेंध, सपा सांसद से हुई थी तीखी बहस
2022 में हुई थी गाजीपुर में तैनाती
गाजीपुर में उनकी तैनाती सितंबर 2022 को हुई थी। इससे पूर्व वह भदोही की जिलाधिकारी थीं। 2022 में उनका तबादला हुआ और उन्हें गाजीपुर की जिलाधिकारी का पद सौंपा गया। जिलाधिकारी के तौर पर यह आर्यका अखौरी का यह दूसरा जिला है।इसके पूर्व वह वाराणसी और मेरठ में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के साथ ही सीडीओ के पद पर भी कार्य कर चुकी हैं। यूपी की तेज तर्रार आइएएस अफसरों में उनकी गिनती होती रही है।
मुख्तार के नेटवर्क को किया था ध्वस्त
साल 2022 में गाजीपुर में बतौर जिलाधिकारी का पद संभालने के बाद आर्यका अखौरी ने सीधे तौर पर जिले में माफिया मुख्तार अंसारी के नेटवर्क को ध्वस्त करना शुरू कर दिया। माफिया के गुर्गों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू हुई और जिले में मुख्तार का नेटवर्क लगभग ध्वस्त कर दिया।
आर्यका अखौरी की अफजाल अंसारी के साथ तीखी बहस
वहीं 30 मार्च 2024 को मुख्तार अंसारी को सुपुर्द-ए-खाक करने के बाद उनके भाई सपा सांसद अफजाल अंसारी और आर्यका अखौरी के बीच तीखी बहस हो गई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ।
विजय मिश्रा पर गैंगस्टर की कार्रवाई…
भदोही जिले में पहली बार जिलाधिकारी का पद संभालने के दौरान गैंगस्टरों पर कार्रवाई को लेकर वह खूब चर्चा में रहीं। उन्होंने भदोही जिले में पूर्व विधायक विजय मिश्रा के खिलाफ गैंगस्टर लगाने के साथ ही उनके कई असलहों का लाइसेंस निरस्त करने समेत कानून व्यवस्था को लेकर कड़ा रुख रखा था।
भदोही में ही तैनाती के दौरान IAS आर्यका अखौरी ने सरकारी दफ्तर में जींस और टॉप पहनकर आने पर रोक लगा दी थी। उन्होंने अपनी तैनाती के समय टी शर्ट और जींस पैंट को प्रशासनिक अधिकारियों में बैन करने समेत कड़ी कार्रवाई की चेतावनी देकर उन्होंने सुर्खियां बटोरी थीं।
