इफ्तार पार्टी में दिखा गंगा जमुनी तहजीब
प्रमोद सिन्हा
राईनी कालोनी मिश्रवलीया में रोजा इफ्तार पार्टी में दिखा गंगा जमुना तहजीब का मिशाल पेश किया गया सम्मानित लोगो के मौजुदगी में राईनी समाज के जिला अध्यक्ष हैदर अली उर्फ कल्लू,जिलानी राईनी,जमशेद प्रधान नौली,असलम राईनी दिलदार नगर, व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष गुडडू केशरी एवं जिला महामंत्री प्रिंस अग्रवाल, रमेश यादव,ब्लाक प्रमुख राजदेव यादव, जिला पंचायत सदस्य महेश यादव,शेर अली राईन, हाफिज सरफराज, मोहिउद्दीन राईन, गोल्डन राईन,कौसर अली राईन, यादव,जोगी प्रधान, सिकन्दर प्रधान के मौजुदगी में सैकड़ों लोग शामिल हुए आप सभी का कालोनी के लोग दिल से आभार प्रकट करते है साथ ही शानदार इफ्तार पार्टी के लिए सभी कालोनी वासियों का दिल से मुबारक।