चार मंत्री बनाए जाने पर भाजपा कार्य कर्ताओं में हर्ष एवं उल्लास
दीदारगंज थाना क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने चार नए मंत्री बढ़ने पर ख़ुशी का इजहार किया। इस अवसर पर एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर जश्न मनाया गया तथा मिष्ठान लोगों को वितरण किया गया। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के मंत्री मंडल में मंत्री पद पर दारा सिंह चौहान, सुनील शर्मा, सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर तथा रालोद पार्टी अनिल कुमार को मंत्री पद सौंपा गया है। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता अति उत्साहित दिखाई दिए। भाजपा जिला कोषाध्यक्ष दिनेश जयसवाल के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन उनके आवास पर किया गया। इस अवसर पर अनिल राजभर, हीरालाल चौहान, जमशेद अहमद, सूर्यभान यादव, अजीत गौतम, शशांक जयसवाल, रामचेत गौतम, हरीराम चौहान, मुन्ना गुप्ता रामबृज यादव, आदि लोग उपस्थित रहे