आजमगढ़ जिलाधिकारी के आदेश के क्रम मे जनपद के विकास खंडों व ग्राम पंचायतों में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा साफ सफाई करते हुए प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए पूरे जनपद में रोड की दोनों पटरी पर पॉलिथीन एकत्रित करते हुए कचरा हटाया गया। झाड़ू लगाते हुए नाली की सफाई की गई ताकि संचारी रोग से रोकथाम व इसपर नियंत्रण रखा जा सके। इस समय जो मच्छर जनित रोग प्रकोप चल रहा है उसे देखते हुए जगह-जगह दवा छिड़काव भी किया जा रहा है। जनपद स्वच्छ व सुंदर रहे इसके तहत सम्मानित साथी व माताओं और बहनों द्वारा जगह-जगह अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए आज दिनांक 6 मार्च 2024 को ग्राम पंचायत हथिया में स्वच्छता अभियान चलाते हुए आसपास के लोगों को जागरुक किया गया कि आप लोग अपने घर के आसपास साफ सफाई करते रहिए। जिससे कि इस समय जो तरह-तरह का रोग का प्रकोप चल रहा है उसे निदान पाया जाए। पॉलिथीन का प्रयोग न करें घर से निकले तो झोला लेकर निकलें आज के सफाई अभियान में गुलाब चौरसिया, अभय चौहान, नमान शाह आदि लोग मौजूद रहे।
Home / Azamgarh News / प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए पूरे जनपद में रोड की दोनों पटरी पर पॉलिथीन एकत्रित करते हुए कचरा हटाया गया
Check Also
मां पीतांबरा कोल डिपो एवं बिल्डिंग मटेरियल का हुआ भव्य शुभारंभ ।
🔊 पोस्ट को सुनें रिपोर्टर राजू कुमार अतरौलिया बता दे की क्षेत्र के गनपतपुर मिश्रौलिया …