डॉक्टर संतोष जायसवाल के पिता के निधन पर लालगंज में शोकसभा आयोजित
डॉक्टर संतोष कुमार जायसवाल के पिता के आकस्मित निधन पर डॉक्टर वेलफेयर सोसाइटी लालगंज के सदस्यों ने शोक व्यक्त करते हुए एक शोकसभा का आयोजन किया। इस मौके पर सभी ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। शोक सभा की अध्यक्षता डॉक्टर एसआर सरोज ने करते हुए कहा यह काफी दुख क साथ सूचित करना करना पड़ रहा है कि डॉक्टर संतोष जायसवाल के पिता का निधन हो गया है। भगवान उनकी आआत्मा को शांति प्रदान करने के साथ उनके परिजनों को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। इस अवसर पर डॉक्टर श्रीनाथ, डॉ प्रदीप कुमार राय, डॉक्टर एम उपाध्याय, डॉ मोहम्मद अनवर, डॉ रामचंद्र सरोज ,डॉ अरविंद चौरसिया ,डॉ मोहम्मद आरिफ, डॉ एमए आजमी , डॉक्टर मद्रासी आदि लोग उपस्थित रहे।