Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / जालिमों से लड़ने के लिए कफन बांधकर निकला हूं,मर जाऊंगा ठीक,झुकना गंवारा नहीं -अफजाल अंसारी

जालिमों से लड़ने के लिए कफन बांधकर निकला हूं,मर जाऊंगा ठीक,झुकना गंवारा नहीं -अफजाल अंसारी


जालिमों से लड़ने के लिए कफन बांधकर निकला हूं,मर जाऊंगा ठीक,झुकना गंवारा नहीं -अफजाल अंसारी

-कर्ज के बोझ में डूबा हैं देश,

मोदी जी हर प्रांत में घूम,कर रहे जुमलेबाजी –जय किशन साहू

-नौजवानों का भविष्य अंधेरे में- गोपाल यादव 

आज दिनांक 7 मार्च को प्रत्येक विधान सभा में कार्यकर्ता सम्मेलन करने के पश्चात समाजवादी पार्टी के लोकसभा क्षेत्र गाजीपुर के प्रत्याशी सांसद अफजाल अंसारी जी ने अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत करते हुए सदर विधान सभा के जैतपुरा, सकरा, फाक्सगंज, ढेलवां, मैनपुर ,बवेड़ी,बीकापुर, सौंरी,सिरगिथा और सहेड़ी आदि दर्जनों गांवों में भ्रमण एवं जनसम्पर्क किया और इन स्थानों पर आयोजित जनसभाओं में लोगों से समर्थन एवं सहयोग की अपील करते हुए भाजपा सरकार द्वारा अपने और अपने परिवार के ऊपर हुए जुल्म और ज्यादती के खिलाफ न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि भाजपा हमें चुनाव लड़ने से रोकना चाहती थी लेकिन न्यायपालिका ने उनके नापाक मंसूबों को ध्वस्त कर दिया और अदालत के निर्णय के चलते आज मैं पुनः आपकी अदालत में आया हूं। उन्होंने कहा कि इस जालिम सरकार से लड़ने के लिए सर पर कफन बांधकर कर निकला हूं । सरकार जितना चाहे जुल्म ज्यादती कर ले , मरना कुबूल है लेकिन झुकना गंवारा नही। मिट जाऊंगा लेकिन मैं अपने उसूलों से कभी समझौता नही कर सकता, गरीब की दुवा मेरे साथ है। उन्होंने कहा कि आपके दिये गये हिम्मत और हौंसले के बल पर फिर चुनाव के मैदान में हूं।जीवन के अंतिम क्षणों तक इनके खिलाफ लड़ता रहूंगा हार नहीं मानूंगा।

उन्होंने कहा कि मोदी-योगी सरकार देश प्रदेश के लिए अभिशाप बन गयी है। देश के किसान और नौजवान भाजपा सरकार की नीतियों से तंग आकर आत्महत्या कर रहा है । इसके बावजूद मोदी जी लाज हया छोड़ विकास का झूठा ढिंढोंरा पीट रही है।उन्होंने कहा कि यह चुनाव हम सबके लिए चुनौती है। हम सबके समक्ष लोकतंत्र और संविधान को बचाने की चुनौती है।यदि हम उनके झूठ,फरेब और साजिश से नहीं बचे तो यह लोकतंत्र का अंतिम चुनाव होगा ।उन्होंने भाजपा के इस बार चार सौ के पार के नारे पर व्यंग्य कसते हुए कहा कि भाजपा सत्ता के नशे में मदहोश है, वह खुद नहीं बल्कि उनका गुरुर बोल रहा है। वह इस नारे से जनता एवं विरोधियों के मनोबल को कमजोर करना चाहती है

लेकिन जनता उन्हें सत्ता से बेदखल कर उनके गुरुर को तोड़ने के लिए तैयार बैठी है। उन्होंने ईडी सीबीआई और इलेक्ट्रानिक मीडिया को भाजपा का कवच बताते हुए कहा कि सीबीआई और ईडी भाजपा को नही बचा पायेगी ।

विधायक जय किशन साहू ने कहा कि देश आज आंकठ कर्ज तले डूबा है लेकिन मोदी जी हर प्रांत में घूम कर हजारों हजार करोड़ के पैकेज की घोषणा कर रहे है। उन्होंने इस घोषणा को पूरी तरह से चुनावी और जुमलेबाजी बताया। उन्होंने कहा कि 2014 तक इस देश पर कर्ज 49 लाख करोड़ था जो आज बढ़कर 205 लाख करोड़ हो गया है। उन्होंने कहा कि जनता मोदी जी के जुमलेबाजी से आजिज आ चुकी है । अब मोदी सरकार के रुखसत होने का समय आ गया है।किसानों,नौजवानों,मणिपुर की महिलाओं और महिला पहलवानों की आंखों से गिरा आंसू का एक एक कतरे का हिसाब लेने के लिए देश की जनता तैयार बैठी है।

जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने कहा कि देश के नौजवानों का भविष्य अंधेरे में है।भाजपा सरकार ने देश के नौजवानों और किसानों को छलने का काम किया है।इस सरकार की नियत नौजवानों को नौकरी देने की नहीं है।यह सरकार पेपर लीक का कारोबार कर अपनी तिजोरी भर रही है।

इन कार्यक्रमों में मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, अशोक कुमार बिंद, जगत मोहन बिंद, राम औतार शर्मा,आत्मा यादव, बृजेश खरवार,संतोष यादव,विभा पाल, कमलेश बिंद, अवधेश यादव, राधेश्याम यादव, रामाशीष यादव, सुग्गु यादव,विजय शंकर यादव, परशुराम बिंद,पांचू यादव आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

इन सभाओं की अध्यक्षता सदर विधान सभा के अध्यक्ष तहसीन अहमद और संचालन जिला सचिव रमेश यादव ने किया।

About Public News Center

सच्ची खबरें

Check Also

गीता के मर्मज्ञ तुलसीदास जी महाराज ने कोटा खुर्द में अपने भक्त रमेश चंद्र सिंह व राणा प्रताप सिंह के आवास पर उपस्थित भक्तों को उपदेश देते हुए कहा कि बिना समर्पण के भगवान की प्राप्ति सम्भव नहीं

🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आजमगढ़, अड़गड़ानंद जी महाराज के परम् प्रिय शिष्य, गीता के …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow