आजमगढ़ शहर कोतवाली में पुलिस के सोशल वर्क से चमक उठा थाना
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य का आदेश है कि प्रत्येक रविवार को सोशल वर्क और शुक्रवार को पुलिस परेड की जाएगी।
ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि पुलिस चुस्त-दुरुस्त रहे तथा सोशल काम भी होते रहें।
इसी क्रम में आज रविवार को कोतवाली आजमगढ़ पुलिस ने पुराने ईंट को एकत्र करके खाली स्थान पर बिछाने का काम किया जिससे थाना कोतवाली परिसर पूरी तरह चमक उठा। इस काम में शहर कोतवाल आरके सिंह, चौकी इंचार्ज सिविल लाइन जाफर खां, चौकी इंचार्ज ब्रह्मस्थान धर्मराज यादव, उप निरीक्षक योगेंद्र यादव, हेड मुहर्रिर काशी हेड कांस्टेबल उपनिरीक्षक श्री प्रकाश, हेड कांस्टेबल संतोष कुमार तिवारी, कांस्टेबल सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल अंजनी राय, कांस्टेबल पंकज सिंह आदि पुलिसकर्मी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
आपको बता दें कुछ ऐसे पुलिसकर्मी है जो जहां भी रहते हैं अपनी कार्यप्रणाली से अपने अधिकारियों का दिल खुश कर देते हैं। इनकी सोशल गतिविधियां भी लगातार चर्चा में बनी रहती हैं। इसी क्रम में देवगांव में रहे प्रभारी निरीक्षक शशिमौलि पांडे को भला कैसे भुलाया जा सकता है जिनकी मेहनत से देवगांव थाना पूरी तरह चमक गया। इनके साथ हेड कांस्टेबल संतोष तिवारी का नाम लिया जा सकता है जो जहां भी रहते हैं अपनी एक अलग शैली के नाते अधिकारियों को काफी प्रसन्न किए रहते हैं। आज किए गए सोशल वर्क में भी इनकी बड़ी भूमिका रही।