आजमगढ़ में संचारी रोगथाम नियंत्रण के तहत मुख्य विकास अधिकारी के आदेश क्रम में स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा पूरे जनपद में स्वछता अभियांन चलाया जा रहा है। स्वाछता के प्रति लोगों को जगरूक किया जा रहा है इस समय जो डेगू मालेरिया का जो प्रकोप चल रहा है उससे निदान पाने के लिए सफाई कर्मी साफ सफाई करते हुऎ जिससे की रोगों से निदान पाया जाए आज दिनाँक 18 अप्रैल 2024 को ग्राम पंचायत कोल बाज बहादुर में रोड के दोनों पटरी पर पालथिन एकत्रित करते हुऎ बोरे में भरकर उचित स्थान पर रखते हुऎ ब्लीचइंग पाउडर का छिड़काव करते हुऎ चुना का छिड़काव करते हुऎ झाड़ू लगाते हुऎ कचरा हटाते हुऎ संचारी रोगथाम नियंत्रण के तहत जगह-जगह साफ सफाई किया जा रहा है सफाई के प्रति लोगों को जगरूक किया जा रहा है की आप लोग अपने घर के आसपास साफ सफाई करते रहिए जिससे की रोगों से निदान पाया जाए श्रीमन सहायक विकास अधिकारी महोदय जी के आदेश क्रम में देखरेख में सभी ग्राम पंचायतों में साफ सफाई करते हुऎ आज के सफाई अभियांन में जिला अध्यक्ष सीपी यादव मीडिया प्रभारी गुलाब चौरासिया श्री कृष्ण यादव आत्मा खातून असलम आदि लोग मौजूद रहे।
Home / Azamgarh News / पूरे जनपद में स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा चलाया गया स्वछता अभियान
Check Also
अतरौलिया पास्को एक हथियार बन चुका है मैं पास्को के आरोप से पीड़ित लोगो का एक रोड मॉडल बन चुका हूं,,,, पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह
🔊 पोस्ट को सुनें अ रिपोर्टर राजू कुमार अतरौलिया जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष …