श्री राम कथा से मिलती है समाज को दिशा: पंडित कौशल किशोर महाराज
मेहनगर तहसील क्षेत्र के गौरा गांव में संगीतमय श्री राम कथा में प्रवचन के सातवें दिन कथा से पूर्व गाजीपुर से पधारे प्रसिद्ध भजन गायक निर्भय गाजिपुरी सुनिल जी और समसेर के द्वारा मनहोहक भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को देर रात्रि तक आनंदित किया वही प्रवचन करते हुए पंडित कौशल किशोर जी महाराज ने कहा रामकथा कलि ग्रसित समाज को संमार्ग पर लाने की प्रेरणा प्रदान करती है सामाजिक समरसता का ज्वलंत उदाहरण श्री राम चरित मानस में देखने को मिलता है ब्यास जी राम कथा का आध्यात्मिक तथ्य बताते हुए कहा मनुष्य यदि सद आचरण कर रहा तो मानो वह अवध में निवास कर रहा है। और यदि कुप्रबृत्ति में लिप्त है तो समझो लंका में है। जिस समय श्री हनुमान जी ने लंका में प्रवेश किया और भक्त विभीषण से भेट हुई उस समय हनुमान जी ने विचार किया विषम परिस्थितियों में जो धर्म का पालन करें। वही संत है रावण जैसे दुर्दांत के राज्य में रह कर भी विभीषण राम नाम का जप किया करते थे। यदि मनुष्य अपना विश्वास दृढ़ रखे प्रतिकूलता में अनुकूलता का दर्शन संभव है कथा के पश्चात आचार्य रामाशीष तिवारी द्वारा हवन का कार्य सम्पन्न कराया गया। हवन उपरान्त विशाल भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया।