सर्वेश राय सभापति व रमेश यादव उपसभापति निर्विरोध निर्वाचित
लालगंज आजमगढ़। आदर्श सहकारी संघ लालगंज पर निवांचन हुआ जिसमें सर्वेश राय सभापति व रमेश यादव उपसभापति निर्विरोध चुने गये।
आदर्श सहकारी संघ भवन लालगंज परिसर में शुक्रवार को चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई। सर्वेश राय, पुष्पा, अरुण मौर्या, रमेश यादव, सरस्वती देवी , ज्ञानेंद्र, खिचडू यादव, रामतेरसू, अवनीश राय व मिश्रीलाल सहित दस सदस्यो मे सभापति व उप सभापति के लिए एक एक नामांकन प्रस्तुत हुआ। नासर्वेश राय सभापति व रमेश यादव उपसभापति निर्विरोध निर्वाचित
लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आदर्श सहकारी संघ लालगंज पर निवांचन हुआ जिसमें सर्वेश राय सभापति व रमेश यादव उपसभापति निर्विरोध चुने गये।
आदर्श सहकारी संघ भवन लालगंज परिसर में शुक्रवार को चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई। सर्वेश राय, पुष्पा, अरुण मौर्या, रमेश यादव, सरस्वती देवी , ज्ञानेंद्र, खिचडू यादव, रामतेरसू, अवनीश राय व मिश्रीलाल सहित दस सदस्यो मे सभापति व उप सभापति के लिए एक एक नामांकन प्रस्तुत हुआ। नामांकन का समय 12 बजे समय समाप्त होने पर चुनाव अधिकारी बाल गोविन्द यादव ने दोनो पदो पर निर्विरोध की घोषणा कर दी। जिला सहकारी बैंक के लिए प्रशान्त राय, स्नेहलता सिंह, सर्वेश सिंह, रामतेरसू राम व जिला सहकारी संघ के लिए सुधीर श्रीवास्तव, निधि राय, मिश्रीलाल निर्विरोध निर्वाचित हुए। इस अवसर पर सतोष राय एडवोकेट, मनोज सिंह, योगेश सिंह, धीरेन्द सिंह, प्रवेश राय, मलखान राय, अजीत श्रीवास्तव, गुलाब राम, धीरज राय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।मांकन का समय 12 बजे समय समाप्त होने पर चुनाव अधिकारी बाल गोविन्द यादव ने दोनो पदो पर निर्विरोध की घोषणा कर दी। जिला सहकारी बैंक के लिए प्रशान्त राय, स्नेहलता सिंह, सर्वेश सिंह, रामतेरसू राम व जिला सहकारी संघ के लिए सुधीर श्रीवास्तव, निधि राय, मिश्रीलाल निर्विरोध निर्वाचित हुए। इस अवसर पर सतोष राय एडवोकेट, मनोज सिंह, योगेश सिंह, धीरेन्द सिंह, प्रवेश राय, मलखान राय, अजीत श्रीवास्तव, गुलाब राम, धीरज राय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।