महिला सशक्तिकरण समिति की सदस्य बनी डा. संगीता बलवंत
प्रमोद सिन्हा
22 अप्रैल 2025 को महिला सशक्तिकरण समिति का गठन किया गया जिसमे गाज़ीपुर से राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत को समिति में सदस्य मनोनीत किया गया । इस अवसर पर बधाई देने के लिए समर्थकों की भीड़ लगी रही ।
राज्यसभा सांसद डा. संगीता ने बताया कि महिला सशक्तिकरण समिति का गठन भारत में संसद करता है। यह समिति संसद के सदस्यों (सांसदों) से बनी होती है और इसमें सभी दलों के सांसद शामिल हो सकते हैं ।यह समिति महिलाओं के अधिकारों की रक्षा, सामाजिक और आर्थिक रूप से महिलाओं को सशक्त बनाने और महिलाओं की स्थिति में सुधार के लिए काम करती है।