लालगंज (आज़मगढ़ ) छठ पूजा के लिए मायके जा रही महिला का टेम्पों में बैग काटकर लगभग ढाई लाख रुपये का आभूषण चोर ने चुरा लिया, पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है, मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के दरियापुर नेवादा गाँव निवासी सीमा पत्नी राजेश कन्नौजिया शुक्रवार को अपने मायके गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के मुड़हर जाने के लिए निकली थी, लालगंज बाजार के उत्तर कैथीशंकरपुर मोड़ पर पहुँच कर चाय-पानी पीने के बाद वाहन का इंतजार कर रही थी कि मुड़हर जाने के लिए एक टेम्पों आ गया, जिसमें वह बैठ गयी । टेम्पों चालक उसका बैग पीछे रख दिया, जबकि इसके पहले वह अपना बैग अपने पास ही रख कर दूसरे टेम्पों से आयी थी, मुड़हर पहुँचने के कुछ देर बाद जब उसका लड़का पैसे की मांग करने लगा तो वह बैग खोलने गयी तो देखा कि बैग के अन्दर रखे छोटे बैग का चैन टूटा हुआ है, और उसमें रखा गया लगभग ढाई लाख रुपये का आभूषण तथा दो हजार रुपया नगद गायब था, महिला का होश उड़ गया, और आनन फानन में परिजनों के साथ टेम्पों की खोज करते हुए लालगंज तक आई, टेम्पों की जानकारी न मिलने पर पुलिस चौकी लालगंज को सूचना दी, सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक देवगांव गजानन्द चौबे भी चौकी पर पहुँच गए, पुलिस टेम्पों की तलाश में सरगर्मी से लग गयी है ।
