गंभीरपुर थाना पुलिस ने आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पर मुजफ्फरपुर के पास आज शनिवार को सवेरे 8 बजे के करीब पुलिस व बदमाश की मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मुठभेड़ में घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। बताते चलें कि 3 दिन पूर्व गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के रोहुआ मोड़ पर 1000 रुपए व एक टेबलेट की लूट का मास्टरमाइंड अपराधी शिवम सोनी उम्र 21 वर्ष पुत्र अमरनाथ निवासी घाटी पट्टी, थाना रानी की सराय तीन दिन पूर्व हुई लूट की टेबलेट बेचने के लिए वाराणसी की तरफ जा रहा था कि पुलिस से मुठभेड़ हो गई। गंभीरपुर थाना प्रभारी राम प्रसाद बिंद मय फोर्स चेकिंग अभियान मे थे। संदिग्ध होने पर बदमाश को रोकना चाहे तो बदमाश ने पुलिस की गाड़ी पर फायर कर दिया जिससे गाड़ी के छतरी क्षतिग्रस्त हो गई। जवाब में गंभीरपुर थाना पुलिस ने गोली चलाई जो बदमाश शिवम सोनी के दाहिने पैर में लगी और पुलिस ने शिवम सोनी को गिरफ्तार कर लिया। उसके अन्य साथी फरार हो गए पुलिस ने बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
Public News Center Online News Portal