शादी समारोह में जाते समय सड़क दुर्घटना में हुई थी दो की मौत, शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम
अतरौलिया थाना क्षेत्र के बढ़या गांव निवासी बच्चू लाल पुत्र कोमल उम्र लगभग 45 वर्ष तथा रिश्तेदार गंगू पुत्र बेचई उम्र लगभग 40 वर्ष व संदीप पुत्र मिठाई लाल बुधवार की शाम एक ही बाइक पर सवार होकर गांव से बारात जाने के लिए टांडा के मोहरीपुर गांव के लिए रवाना हुए थे की रात्रि लगभग 10:00 बजे के करीब टांडा बाजार में किसी अज्ञात वाहन से टकरा जाने की वजह से बच्चू लाल व गंगू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे संदीप गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गया जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है उसे लखनऊ में प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। बढ़या गांव निवासी मृतक बच्चू लाल की शादी लगभग 25 वर्ष पूर्व नीलम से हुई थी लेकिन अभी तक कोई संतान नहीं था। वही कप्तानगंज निवासी मृतक गंगू के पास तीन संताने हैं। मृतक की पत्नी बिंदु का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। घटना रात्रि 10:00 बजे के करीब टांडा बाजार के समीप किसी अज्ञात वाहन के टकराने से हुई । मौके पर पुलिस ने पहुंचकर दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। गुरुवार को पोस्टमार्टम से शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया । परिजनो ने बताया कि बुधवार की शाम को गांव से ही बारात टांडा के मोहरीपुर गांव के लिए निकली थी जिसमें शामिल होने के लिए एक ही मोटरसाइकिल पर बच्चू लाल, गंगू व संदीप सवार होकर बारात जा रहे थे कि टांडा बाजार में ही किसी अज्ञात वाहन से दुर्घटना में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।