रोजगार सूचना
प्रमोद सिन्हा
गाजीपुर 22 जून, 2024 प्रधानाचार्य, औद्योगिक प्रशिक्षण, संस्थान गाजीपुर ने बताया कि दिनांक 24.06.2024 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, तुलसीपुर, गाजीपुर में जिला सेवायोजन कार्यालय, गाजीपुर एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण, संस्थान गाजीपुर के तत्वाधान में प्लेसमेंट डे/रोजगार मेला दिनांक 24 जून, 2024 को पूर्वान्ह 11.00 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक आयोजित किया जायेगा। इस मेले में TataMotor Ltd. Schneider Electric, Dixon, Global autotech, Metal Sriram PistonHoneywell कम्पनी प्रतिभाग करेंगी। अभ्यर्थी रोजगार मेला में प्रतिभाग करने हेतु अपने समस्त शैक्षिक योग्यता/आई०टी०आई० के मूल प्रमाण पत्रों व प्रत्येक प्रमाण पत्र की दो-दो छायाप्रति के साथ उक्त मेंले में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें, उक्त हेतु कोई भी अतिरिक्त यात्रा भत्ता/अन्य भत्ता