पुलिया के नीचे संदिग्ध परिस्थितियों में मिला डाक कर्मचारी का शव
प्रमोद सिन्हा
गाज़ीपुर /(जंगीपुर) संदिग्ध अवस्था में डाकघर में कार्यरत कर्मचारी की गले में रस्सी सहित शव पुल के नीचे मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मौके पर पहुची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने युवक के परिजन को इसकी सूचना दी। सदर कोतवाली क्षेत्र के तुलसीपुर गांव निवासी अनुराग कुशवाहा (25) नोनहरा थाना क्षेत्र के रानीपुर डाकघर मे ग्रामीण डाक सहायक पद पर तैनात था। उसके पिता राजेश कुशवाहा बिज़ली विभाग मे एसएसओ के पद पर तैनात है। बताया जाता है कि रोज की भाँति शनिवार की सुबह अनुराग खाना खाकर स्कूटी से ड्यूटी जाने के लिए घर वालों से कहकर निकला था। दोपहर में जंगीपुर थाना क्षेत्र के मिठापारा गांव स्थित वेसो नदी पुल के नीचे कुछ लोगों ने युवक शव देखकर शोर मचाना शुरू किये। शव मिलने की जानकारी होते ही आस पास के ग्रामीणों वहां भीड़ लग गयी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी। युवक गले में मोटी रस्सी पडी हुई है। देखने से ऐसे लग रहा है कि आत्महत्या किया गया हो। जंगीपुर थानाध्यक्ष अमित पांडेय ने घटनास्थल पर उसके शरीर को चेक किया। उसमे से निकले पते के आधार पर परिजनों को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुचे परिजन बेटे का शव देखकर रोने लगे। थानाध्यक्ष ने बताया कि मौके पर जब पहुँचे तो मृतक का शव जमीन पर था उसके गले में मोटी रस्सी और पीठ पर बैग पड़ा हुआ था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सब साफ हो जाएगा कि मौत कैसे हुई है।