संजय सोनकर जिला उपाध्यक्ष के माता शांति देवी की पुण्य तिथि पर बलरामपुर भोलेनाथ के मंदिर पर नीम, आंवला, बरगद का पौधा मंदिर के पास लगाया गया। शांति देवी के पति कान्ता सोनकर असहाय विधवा को साड़ी देकर आशीर्वाद लेते हुए मेरी पत्नी की आत्मा को शांति मिले। ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ की तरफ से पौधारोपण में सहभागिता करते हुए माता जी के पूर्णतिथि पर उनके आत्मा के शांति के लिए ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ की तरफ से भोलेनाथ के मंदिर पर पौधा लगाया गया। आसपास के लोगों को समझाया गया कि आप लोग अपने घर के आसपास एक पौधा अवश्य लगे जिससे कि पर्यावरण दूषित ना हो स्वच्छ रहे ऑक्सीजन मिलता रहे। आज दिनाँक 12 अप्रैल 2024 आज के पौधारोपण में जिला अध्यक्ष सीपी यादव जिला महामंत्री ओंकार नाथ वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गुलाब चौरसिया कार्यालय सचिव सुनील सिंह संगठन मंत्री जनार्दन यादव विनोद यादव जहानागंज ब्लॉक अध्यक्ष राम प्रताप यादव संतोष मनोज लाल राजू राजन प्रीतम अभिनंदन सुनील राम प्लांट अनिल सोनकर छोटेलाल सोनकर ग्राम पंचायत बलरामपुर शामिल रहे।
Home / Azamgarh News update / संजय सोनकर जिला उपाध्यक्ष के माता शांति देवी की पुण्य तिथि पर बलरामपुर भोलेनाथ के मंदिर पर नीम, आंवला, बरगद का पौधा मंदिर के पास लगाया गया
Check Also
सेंट जेवियर्स हाई स्कूल समेदा मे स्वास्थ्य जागरूकता अभियान
🔊 पोस्ट को सुनें आज लाइफ लाइन इंस्टीट्यूट की तरफ से लाइफलाइन के (डीन अभय …