गाजीपुर में ब्लॉक अध्यक्षों के नाम पर कांग्रेस हाई कमान ने लगाई मुहर
गाजीपुर। कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व ने जिला कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए गाजीपुर के सभी सोलह ब्लाकों के लिए ब्लॉक अध्यक्षों को मनोनीत करते हुए लिस्ट जारी की है। जिलाध्यक्ष सुनील राम ने बताया है कि माननीय प्रदेश अध्यक्ष की संस्तुति पर महासचिव संगठन (उत्तर प्रदेश कांग्रेस) अनिल यादव जी द्वारा जिले के सभी ब्लाकों के अध्यक्षों के नाम की घोषणा कर दी है, जखनियां से देवनारायण सिंह, मनिहारी से कृष्णानंन्द तिवारी सादात से सतीराम सिंह सैदपुर इंद्रमल यादव करंडा से जितेंद्र कुमार बिंद देवकली से दिनेश कुमार मुहम्दाबाद से अजय कुमार दुबे भांवरकोल से बिरेंद्र राय कासिमाबाद से मोहन राम मरदह से अवधेश भारती बाराचवर से गयासुद्दीन अंसारी जमानियां से अरविंद कुशवाहा भदौरा से सुदामा यादव रेवतीपुर से शशि भूषण राय गाजीपुर सदर से सुरेश कुशवाहा और बिरनो से संगीता राजभर को ब्लॉक अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए गाजीपुर के जिलाध्यक्ष सुनील राम ने गाजीपुर के सभी नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए बताया है कि ये सभी लोग कांग्रेस पार्टी के कर्मठ और ईमानदार कार्यकर्ता है और जनता के बीच कांग्रेस की जन नीतियों के साथ काम करेंगे।