Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री विन्देश्वरी प्रसाद मण्डल की पुण्यतिथि मनायीं गयी

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री विन्देश्वरी प्रसाद मण्डल की पुण्यतिथि मनायीं गयी


बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री विन्देश्वरी प्रसाद मण्डल की पुण्यतिथि मनायीं गयी 

प्रमोद सिन्हा

गाज़ीपुर /समाजवादी पार्टी के तत्वावधान में पार्टी कार्यालय समता भवन परजिलाध्यक्ष गोपाल यादव की अध्यक्षता में पूर्व मुख्यमंत्री एवं द्वितीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष विन्देश्वरी प्रसाद मंडल की पुण्यतिथि पर माल्यार्पण कार्यक्रम एवं विचार गोष्ठी आयोजित हुई। इस अवसर पर पार्टी के सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए देश से आर्थिक एवं सामाजिक विषमता समाप्त करने का संकल्प लिया। इस गोष्ठी में जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए उन्हें पिछड़े समाज का मसीहा बताया और कहा कि मोरार जी देसाई के कार्यकाल में 20दिसम्बर1978को उन्ही की अगुवाई में एक नये आयोग का गठन हुआ जिसे मण्डल आयोग के नाम से जाना गया । इस आयोग की 12दिसम्बर 1980को फाइनल हुई रिपोर्ट में पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए 27फीसदी आरक्षण की सिफारिश की गई । जिसे देश के पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह ने अपने कार्यकाल में लागू किया । उस रिपोर्ट के लागू होने से पिछड़े समाज में क्रान्ति आयी । उन्होंने कहा कि आज गरीबों को मिलने वाला सामाजिक न्याय खतरे में है। भाजपा सरकार दलितों और पिछड़ों को मिलने वाले आरक्षण को खत्म करना चाहती है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी दलितों और पिछड़ों के हक की लड़ाई लड़ रही है और उसी लड़ाई को आगे बढ़ाते हुए समाजवादी पार्टी ने जातिगत जनगणना की मांग को लेकर लगातार संघर्ष कर रही है ताकि समाज के सभी लोगों को उनकी आबादी के हिसाब से उनका हक दिलाया जा सके । उन्होंने कहा कि पिछड़ा एवं दलित के हक एवं अधिकारों की रक्षा करना ही वीपी मंडल जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से , पुर्व जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, पुर्व जिलाध्यक्ष डॉ नन्हकू यादव रविन्द्र प्रताप यादव अरुण कुमार श्रीवास्तव सुभाष यादव सदानंद यादव अमित ठाकुर भरत यादव अभिषेक कुशवाहा राम प्रकाश यादव रामाशीष यादव, आदि उपस्थित थे

About Public News Center

सच्ची खबरें

Check Also

अंबुज हॉकी सोसायटी द्वारा गोल्ड कप हॉकी मैच में बी . एल. डब्ल्यू. एवं साजिद इकबाल सैलून गाज़ीपुर विजयी रहा

🔊 पोस्ट को सुनें अंबुज हॉकी सोसायटी द्वारा गोल्ड कप हॉकी मैच में बी . …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow