एसटीएफ और गंभीरपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ₹20000 का इनामिया गौ तस्कर गिरफ्तार
गोसाई की बाजार /आजमगढ़। एसटीएफ और गंभीरपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ₹20000 का इनामिया गौ तस्कर को रविवार को शाम लगभग 3:30 रोहूआ से गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया । जानकारी के मुताबिक 7 दिसंबर 2023 को एक पिकअप पर गोवंश पशुओं को क्रूरता पूर्वक रस्सी से बांध कर लादा गया था जिसका वीडियो दिखाकर गंभीरपुर पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो अबुल कैश व पप्पू यादव का नाम प्रकाश में आया था इस संबंध में गंभीरपुर पुलिस चौकी प्रभारी अजय कुमार सिंह द्वारा गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम बनाम अबुल कैश उर्फ कैश मोहम्मद उर्फ इरशाद पुत्र नन्हे अहमद उर्फ मोछू निवासी मुहम्मदपुर भिटिया व पप्पू यादव पुत्र बंसराज यादव निवासी नगरइयाँ जहांनपुर थाना गंभीरपुर के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। 8 दिसंबर 2023 को गंभीरपुर पुलिस ने पप्पू यादव पुत्र बंशराज यादव को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और मौके से अबुल कैश उर्फ कैश मोहम्मद फरार हो गया था। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा गौ तस्कर अबुल कैश उर्फ कैश मोहम्मद के ऊपर ₹20000 का पुरस्कार घोषित किया गया था। सोमवार को गंभीरपुर थानाध्यक्ष बसंत लाल व वरिष्ठ उप निरीक्षक मिथिलेश कुमार एसटीएफ टीम की संयुक्त प्रयास से शाम लगभग 3:30 बजे रोहुआ मुस्तफाबाद से गिरफ्तार किया गया और सोमवार को गिरफ्तार पशु तस्कर अबुल कैश को जेल भेज दिया। गिरफ्तार अभियुक्त के गंभीरपुर थाना व अन्य थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।